*वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की 49वीं जन्म दिवस पर’छत्तीसगढ़ी कवि सम्मेलन*

Listen to this article

*वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की 49वीं जन्म दिवस पर’छत्तीसगढ़ी कवि सम्मेलन*


हमर छत्तीसगढ़ न्यूज़ नारायण राठौर

जांजगीर/- कुंजबिहारी साहू की जन्मभूमि है और उन्होंने जिला मुख्यालय में 9 बरसों तक पत्रकारिता की. वे कई प्रमुख चैनलों और अखबारों के जिला प्रतिनिधि थे. उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहद ही कम समय में अपनी खास पहचान बनाई थी

कार्यक्रम में शिक्षक हेमंत यादव, अध्यात्म सेवा समिति के सुबोध शुक्ला, कोमल साहू, बसंत देवांगन, ओमप्रकाश शर्मा, शिवरात्रि यादव, शंकर लाल आदित्य, पुष्कर साहू, टालूराम साहू, शिक्षक उपेंद्र सिंह, जागेश्वर आदित्य, रविशंकर यादव, प्रांजल शुक्ला, उदय शंकर देवांगन, इंदलदेव सेवा समिति खरौद के अध्यक्ष बलराम आदित्य, उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार आदित्य, सचिव भूपेश कुमार नोनिया, कोषाध्यक्ष हेमंत कुमार साहू एवं सदस्य मनोज आदित्य, श्रवण आदित्य, फिरत राम आदित्य, लव कुमार सोनी, दीपक कुमार देवांगन एवं कुलदीप साहू अकलतरा, गीताराम साहू, सौखीलाल साहू धरदेई, बुंदराम साहू पोड़ी, अंगद कश्यप कश्यप, बनाऊ कश्यप सेमरा के अलावा बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमी मौजूद थे.

 

Narayan Rathore

You may have missed