*घर से गायब 24 दिन की मासूम बच्ची का मिला शव*

Listen to this article

*घर से गायब 24 दिन की मासूम बच्ची का मिला शव*


हमर छत्तीसगढ़ न्यूज़ नारायण राठौर

बिलासपुर/- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के किरारी गांव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यंहा रविवार की रात अपनी माँ के साथ सो रही 24 दिन बच्ची अचानक से गायब हो गई। बच्ची की माँ एवं उसके परिजनों ने आसपास पता किया नही मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई।जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने तलाश करना शुरू कर दिया था। जांच के दौरान नवजात बच्ची का शव कुएं में मिला है। यह पूरा मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र के किरारी गांव का है।

बच्ची माँ ने बताया कि वह रविवार को घर मे सो रही थी रात 2 बजे उसकी नींद खुली तो उसकी 24 दिनों की बच्ची बिस्तर पर नही थी। इसपर परिजनों ने आस पास तलाश की लेकिन नही मिली। इसकी सुचना मस्तूरी पुलिस को सुबह दी मौके पर पहुँची पुलिस ने पाया कि घर के दोनों दरवाजे महिला ही ने खुद बन्द किये थे इसके बावजूद बच्ची गायब थी परिजनों से पूछताछ कर पुलिस लगातार बच्ची की तलाश कर रही थी।

इसी बीच मंगलवार की दोपहर पुलिस को उनके घर के पास स्थित तलाब मे एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाकर सर्चिंग कराया उसमे भी नहीं मिला इसपर प्रार्थी के घर के सामने पड़ोसी के कुएं में तलाश की गई तब मासूम बच्ची की शव उसमे तैरती मिली पुलिस फिलहाल पुरी घटना की जांच में जुटी हुई है और शव को बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया है जिसमे जांच जारी है।

 

Narayan Rathore

You may have missed