*एक पेड़ माँ के नाम से पूर्व माध्य शाला धमनी में किया गया पौधा – रोपड़*
*एक पेड़ माँ के नाम से पूर्व माध्य शाला धमनी में किया गया पौधा – रोपड़*
हमर छत्तीसगढ़ न्यूज नारायण राठौर
जैजैपुर विकासखण्ड अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धमनी में पदस्थ नवाचारी ,सक्रिय एवम ऊर्जावान शिक्षक जगजीवन प्रसाद जांगड़े के नेतृत्व में अपने विद्यालय में एक पेड़ माँ के नाम अभियान का शुभारंभ किया गया, शिक्षक जगजीवन प्रसाद जांगड़े ने विद्यार्थियों एवम स्थानीय जनसमुदाय को अभिप्रेरित करने हेतु अपनी माँ स्व मंगली बाई जांगड़े के सम्मान में पौधरोपड़ किया ,तथा छात्र नरेंद्र कक्षा 6 वी ने अपने मां धाजाबाई के नाम से विद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा दस आम के पौधे,दो अमरूद के पौधे नीम,कनेर पीपल ,अंजीर अशोक का पेड़ ,जामुन का पेड़ , करंज,गुलमोहार का पेड़, गेंदा , एलोवेरा, एवजोरा , चंदैनी,शो पत्ती रोपण किया ,तथा जगजीवन कहता हैं कि एक माह के अंदर ही देश भर में करोड़ों पौधे लगाए गए हैं और यह अभियान 140 करोड़ पेड़ लगाने के लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रहा है। हर भारतवासी अपूर्व उत्साह के साथ इस अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आतुर है।इसी कदम में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धमनी अपनी सहभागिता देकर इस पुनीत कार्य का हिस्सा बन रहा है, पर्यावरण की सुरक्षा और समृद्धि के लिए समर्पित इस अभियान से शिक्षकों ,विद्यार्थियों एवम स्थानीय समुदाय में जोश एवम उत्साह देखा जा रहा है अभियान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए जगजीवन जांगड़े द्वारा बताया गया कि प्रत्येक विद्यार्थी को ,प्रत्येक देशवासी अपनी मां के प्रति सम्मान स्वरूप कम से कम एक पौधा अवश्य लगाने की मार्मिक अपील की । इस अवसर शाला प्रबंध के सदस्य देवप्रसाद साहू,धनेश्वरी साहू,उपाध्यक्ष टीकम प्रसाद साहू जय दुर्गा मां महिला स्व सहायता समूह धमनी के अध्यक्ष साधीन बाई,सदस्य फुलबाई मधुकर,मनीष दास बैरागी शिक्षक,संजय कुमार तांजय, हेरोद कुमार भारद्वाज,उषा धिरहे, डोलमती पटेल,भामिनी सिदार,सुनीता कश्यप आदि शिक्षक शिक्षिकाएं तथा सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति रही ।


Narayan Rathore