*कलेक्टर जनदर्शन में आमजनों की सुनी गई विभिन्न समस्याएं*

Listen to this article

*कलेक्टर जनदर्शन में आमजनों की सुनी गई विभिन्न समस्याएं*

*आवेदनों का परीक्षण कर समय सीमा में निराकृत करने हेतु किया निर्देशित*

*आज जनदर्शन में कुल 29 आवेदन हुए प्राप्त*

हमर छत्तीसगढ़ न्यूज नारायण राठौर

सक्ती/-  जिला कार्यालय में आयोजित हुए कलेक्टर जनदर्शन में आज कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो द्वारा जिले के दूर दराज के इलाकों तथा क्षेत्रों से अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु आने वाले लोगों की परेशानियों को विस्तारपूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। जनदर्शन में आज अलग-अलग समस्याओं के निराकरण हेतु कुल 29 आवेदन प्राप्त हुए। जिस पर कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों को कलेक्ट्रेट परिसर सभाकक्ष में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को तत्काल देकर यथाशीघ्र नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए है। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा, संयुक्त कलेक्टर श्री दुष्यंत कुमार रायस्त, संयुक्त कलेक्टर श्री के एस पैकरा सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
जनदर्शन में आज तहसील जैजैपुर अंतर्गत ग्राम हरदी सिरली निवासी श्री बरातू यादव ने लैंड सीडिंग समस्या को सुधार करने के संबंध में, तहसील मालखरौदा अंतर्गत ग्राम आमनदुला निवासी श्री राजू श्रीवास ने अपनी पुत्री को हैप्पी पब्लिक स्कूल पोता में नि:शुल्क शिक्षा दिलाने के संबंध में, तहसील सक्ती अंतर्गत कसेरपारा मोहल्लावासी ने वार्ड नंबर 1 में नाली एवं रोड बनाने के संबंध में, तहसील अड़भार अंतर्गत ग्राम सकर्रा निवासी श्रीमती उषा बाई ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि दिलाये जाने के संबंध में, तहसील सक्ती अंतर्गत कसेरपारा मोहल्लावासी ने वार्ड नंबर 1 के सीसी रोड में लगे विद्युत पोल असुविधाजनक होने से विद्युत पोल को हटाने के संबंध में, ग्राम केरीबंधा निवासी सुश्री विनोती कुमारी पटेल ने मितानिन महतारी जतन योजना अंतर्गत सहायता राशि नहीं मिलने के संबंध में, तहसील हसौद अंतर्गत ग्राम कैथा निवासी श्री सालिक राम केंवट ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के संबंध में, तहसील मालखरौदा अंतर्गत आडिल निवासी श्रीमती भगवतींन केंवट ने राशन कार्ड में आवश्यक सुधार करने के संबंध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम सलिहाभाठा निवासी श्री हिरदेराम चौहान ने किसान सम्मान निधि के आवेदन में सुधार करने के संबंध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम आमापाली निवासी श्री धनीराम पटेल ने किसान सम्मान निधि योजना के तहत राशि दिलाने के संबंध में, तहसील जैजैपुर अंतर्गत ग्राम मुरलीडीह निवासी श्री छेदीलाल साहू ने वृध्दा पेंशन विगत वर्ष से नहीं मिलने के संबंध में सहित अन्य विभिन्न आवेदको द्वारा सप्ताहिक जनदर्शन में आवेदन दिया गया l इसी प्रकार अन्य विभिन्न आवेदकों द्वारा स्वास्थ्य उपचार, अंत्योदय राशन कार्ड निर्माण, रोजगार की मांग, सड़क नाली निर्माण, जाति प्रमाण पत्र, अतिक्रमण हटाने, रिकार्ड दुरुस्ती, अभिलेख शुद्धता, नामांतरण, मुआवजा दिलवाने, सीमांकन कराने जैसे अन्य आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर आवेदनों का परीक्षण कर शासन के नियमानुसार समय सीमा में कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक मंगलवार को आयोजित किया जा रहा है।

 

Narayan Rathorre

You may have missed