*हरदी के पंचायत सचिव और सरपंच को पद से हटाने ग्रामीणों द्वारा सौंपा गया ज्ञापन*

Listen to this article

*हरदी के पंचायत सचिव और सरपंच को पद से हटाने ग्रामीणों द्वारा सौंपा गया ज्ञापन*


हमर छत्तीसगढ़ न्यूज नारायण राठौर

जैजैपुर/- ग्राम पंचायत हरदी के पंचायत सचिव और सरपंच को तत्काल पद से हटाने की शिकायत ग्राम हरदी के मुकेश कुमार बंजारे तथा ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा बताया जा रहा है की कार्यालय जनपद पंचायत जैजैपुर जिला सक्ति का पत्र क्र./2710/टी0एल0/ज. पं./2024 दिनांक 15/07/2024 के अनुसार ग्राम पंचायत हरदी जनपद पंचायत जैजैपुर के वित्तीय वर्ष 2020-21 से 2023 -24 तक के 15 वे वित्त की जी. पी. डी. पी. के कार्य एवम राशि (46लाख 42 हजार रूपये) की आहरण की जांच कर पंचायत सचिव प्रेमलाल नारंगे के विरुद्ध दंडनात्मक कार्यवाही करने के संबंध में शिकायत किया गया था उक्त शिकायत के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैजैपुर के द्वारा जांच टीम गठित किया गया था जिसमे जांचकर्ता के जांच प्रतिवेदन के अनुसार ग्राम हरदी में विभिन्न प्रकार के कार्यों के लिए किसी एक ही एजेंसी को भुगतान किया गया है:-
1) कांता प्रसाद साहू को कुल राशि 667000 रूपये (छ: लाख सड़सठ हजार रूपये)
2) रोहित कुमार बंजारे को कुल राशि 741627 रूपये (सात लाख इकतालीस हजार छ: सौ सत्ताईस रूपये)
3) राजेश बोलवेल को कुल राशि 364000 (तीन लाख चौसठ हजार रुपए)
उपरोक्तानुसार विभिन्न प्रकार के कार्यों के लिए तीनों एजेंसी को कुल राशि 1722627 रुपए ( सत्रह लाख बाईस हजार छ: सौ सत्ताईस रूपये) की राशि का भुगतान किया गया है इनका बिल वाउचर बिना जी. एस. टी. एवम टिन नम्बर का है इस प्रकार सरपंच एवम सचिव का उक्त कृत्य आर्थिक अनियमितता की श्रेणी में आता है इस प्रकार शिकायत कर्ता और ग्रामीणों ने कलेक्टर को निवेदन करते हुए कुल 17 लाख 22 हजार 6 सौ 22 रूपये की वसूली करने तथा इस प्रकार शासकीय पैसे को भ्रष्टाचार करने के संबंध में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत एवम छत्तीसगढ़ पंचायती राज अधिनियम की धारा 40 के तहत सरपंच एवम सचिव को तत्काल पद से हटाने एवम भारतीय न्याय संहिता के अन्तर्गत शासकीय पैसे को भ्रष्टाचार करने के संबंध में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की मांग कलेक्टर सक्ति से की है तथा आवश्यक कार्यवाही हेतु इसकी प्रतिलिपी अवर सचिव पंचायत एवम ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय रायपुर, एवम अवर सचिव मुख्यमंत्री सचिवालय मंत्रालय रायपुर तथा संचालक, पंचायत संचालनालय विकास विभाग नवा रायपुर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ति , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जांजगीर चांपा को किया गया है।

 

Narayan Rathore

You may have missed