*मुख्यालय पर नहीं रहते जैजैपुर हसौद,भोथिया तहसील के पटवारी, परेशान हो रहे किसान*

Listen to this article

*मुख्यालय पर नहीं रहते जैजैपुर हसौद,भोथिया तहसील के पटवारी, परेशान हो रहे किसान*

हमर छत्तीसगढ़ न्यूज नारायण राठौर

सक्ति : विकास खण्ड जैजैपुर अंतर्गत तीन तहसील कार्यालय जिसमे जैजैपुर,हसौद,भोथिया में संचालित है और इस तहसील अंतर्गत में पटवारियों ने अपने हल्के में मुख्यालय नही बनाया गया है और जिन पटवारी ने मुख्यालय बनाया भी होगा वह शासन प्रशासन को दिखाने बस की है और अधिकांश पटवारी ने जैजैपुर में ही मुख्यालय बनाकर किसानों की कार्य किये जाते है इसके कारण दूर-दराज से आने वाले किसानों को काफी परेशानी हो रही है। किसान बस किराया लगाकर पटवारी से मिलने आ रहे हैं, लेकिन उन्हें मायूस होना पड़ रहा है। मालूम हो शासन स्तर से कर्मचारियों से मुख्यालय पर रहने के निर्देश दिए हैं। इन निर्देशों का संबंधित अधिकारी भी पालन नहीं करा पा रहे। गत दिवस तहसील पाड़ाहरदी से एक वृद्ध महिला और जर्वे के वृद्ध ने तहसील कार्यालय आकर अपने हल्का पटवारी को खोज रहे थे। जब वे तहसील कक्ष में पहुंचे तो उन्होंने एक कर्मचारी से पूछा।

साहब जर्वे के पटवारी कहां मिलेंगे। उन्हें किसी ने नही बता पाया की कहा पर पटवारी बैठते हैं। इसके बाद में दोनो वृद्ध पटवारी को ढूंढने आसपास की ओर निकल गए। किसानों को अपने कृषि संबंधी काम कराने के लिए पटवारियों के पीछे दौड़ना, भटकना पड़ रहा है। इनमें गोहा, रास्ता समस्या, नामांतरण, बंटवारा, नक्शा, सिंचाई के लिए अनुमति आवेदन आदि कार्य शामिल हैं। लेकिन मिली जानकारी के अनुसार एक भी पटवारी अपने हल्के में नही रहते है और न ही कार्य करते मिलते है जो समझ से परे हुए है।

You may have missed