*स्वामी आत्मानंद स्कूल में एजुकेशन हब ने किया कैरियर गाइडेंश प्रोग्राम*
*स्वामी आत्मानंद स्कूल में एजुकेशन हब ने किया कैरियर गाइडेंश प्रोग्राम*
जांजगीर चांपा। एजुकेशन हब की टीम के द्वारा स्वामी आत्मानंद स्कूल जांजगीर मे सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चे शामिल हुए जिसमे बच्चो ने बहुत ही उत्साह देखने को मिला अपने भविष्य के कैरियर को लेकर जॉब को लेकर क्या पढ़ना है कैसे पढ़ना है इसे लेकर चर्चा की गई। इस सेमिनार में स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य, स्टॉफ का सहयोग रहा संस्था के डायरेक्टर धनंजय चतुर्वेदी ने छात्रों के उज्वल भविष्य के लिए कामना किये।

