तत्कालीन पटवारी किसान से 5000 सौ रुपयें लेकर 8 माह से फौती कटवाने के लिए कटवा रहा चक्कर, किसान ने लगाया आरोप

तत्कालीन पटवारी किसान से 5000 सौ रुपयें लेकर 8 माह से फौती कटवाने के लिए कटवा रहा चक्कर, किसान ने लगाया आरोप

किसान मानसिक रूप से परेशान

 

सक्ती/- तहसील के असोंदा हल्का के ग्राम जामपाली के एक गरीब किसान को तत्कालीन पटवारी 5000 हजार रुपयें लेकर उसे फौती कटवाने संबंधित कार्य के लिए 8 माह से चक्कर कटवा रहा है। जिसका आरोप तत्कालीन पटवारी से परेशान किसान ने लगाया है।जामपाली के किसान कमल दास पिता रामभरोस दास ने मामले में आरोप में बताया कि लगभग 7- 8 पूर्व उसके पिता रामभरोस दास का मृत्यु हो गया है किसान कमल दास ने अपने पिता का फौती कटवाने संबंधित दस्तावेज तत्कालीन पटवारी रामेंद्र राठौर को दिया दिया जा चुका है लेकिन तत्कालीन पटवारी द्वारा बार-बार इतने माह तक दफ्तर का चक्कर कटवा घुमाया जा रहा था वहीं उसके बाद 5000 हजार रुपयें तत्कालीन पटवारी रामेंद्र राठौर द्वारा लिया गया है लेकिन आज तक पैसे लेने के 6 माह बाद भी फौती नहीं काटा गया है। वही किसान ने आरोप में बताया की तत्कालीन पटवारी को बार-बार संपर्क बनाने पर 3500 रुपयें और देने की व् वर्तमान में ट्रांसफर होने की बात कहते हुए वर्तमान पटवारी को कार्य के लिए रुपयें देना पड़ेगा कहकर उसके पांच हजार के उपरान्त और रुपयें की मांग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि और 3500 रुपयें देने की स्थिति नहीं होने के कारण दस्तावेज को वापस मांगने पर पहले और 3500 सौ रुपयें लाने व दस्तावेज ले जाने की बात कहा कही जा रही है। किसान ने बताया कि लगातार कई माह से चक्कर कटवाने के साथ साथ
शारीरिक एवं मानसिक रूप से परेशान करतें हुए कार्य के एवज में रिश्वत देने के लिए मजबूर किया जा रहा है। जिससे वे परेशान है।

_____फौती नही कटने से बच्चों के पढ़ाई व् खेती संबंधित कार्य में आ रही बाधाएं

परेशान गरीब किसान ने बताया कि होती नहीं काटने से छोटे-छोटे बच्चों की पढ़ाई कार्य एवं खेती संबंधित कार्य में बहुत ज्यादा बढ़ाएं आ रही है इससे परेशान होना पड़ रहा है।