*स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर इंग्लिश आचार्य में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन*
*स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर इंग्लिश आचार्य में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन*
जांजगीर-चांपा/ -जांजगीर के लिंक रोड स्थित स्पोकन इंग्लिश क्षेत्र के नगर की अग्रणी संस्थान इंग्लिश आचार्य में आज स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर इंग्लिश आचार्य के संचालक शिक्षाविद् श्री दीपक तिवारी के संयोजत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ शास्त्रीय संगीत वादक श्री मूलचंद साव व विशिष्ट अतिथि के रूप में लिटिल लैजेन्ड्स किड्स स्कूल के संचालक शिक्षाविद् सुनील सिंघानिया एवं उत्कृष्ट महाविद्यालय के शिक्षाविद् श्री अंतराम केसी सर विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि श्री साव ने छात्र एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए इंग्लिश के महत्व को वास्तविक जीवन में लाने हेतु मार्गदर्शक दिए इस अवसर पर मंच संचालक इंग्लिश आचार्य के विद्यार्थी श्रैयश एवं कान्हा ने एवं आभार प्रदर्शन संचालक शिक्षाविद् श्री दीपक तिवारी ने किया इस अवसर पर छात्र-छात्राओ में प्रतीक भाव्या, भूमिका, हर्ष, पुर्वी, आहाना, देवेंद्र, कबीर, समर्थ, गौरव, सोमदेव, श्रृष्टि, आयुष्मान, रियांश , आराधना एवं आयाशं ने मनमोहक प्रस्तुति दी।


Narayan Rathore