*श्याम संगीत सृजन संस्थान के संस्थापक व अध्यक्ष, संगीतज्ञ- श्याम कुमार चन्द्रा एवं अन्य दो को सांस्कृतिक कार्यक्रम के निर्णायक का दायित्व सौंपा गया *

Listen to this article

 *जिला मुख्यालय सक्ती में 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमामय सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया गया*

*जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े जी के मुख्य आतिथ्य में समारोह संपन्न हुआ*

*सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुल सात स्कूल के विद्यार्थी बच्चों ने भाग लेकर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया*

*श्याम संगीत सृजन संस्थान के संस्थापक व अध्यक्ष, संगीतज्ञ- श्याम कुमार चन्द्रा एवं अन्य दो को सांस्कृतिक कार्यक्रम के निर्णायक का दायित्व सौंपा गया *

हमर छत्तीसगढ़ न्यूज नारायण राठौर

समारोह क्षक सुश्री अंकिता शर्मा जी द्वारा संगीतज्ञ श्याम कुमार चन्द्रा जी को सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफके मुख्य अतिथि मा. सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े जी एवं जिला कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो व पुलिस अधील निर्णायक के रूप में उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर संगीतज्ञ श्याम कुमार चन्द्रा जी द्वारा सम्पादित व देश-विदेश के 108 विशिष्ट रचनाकारों द्वारा लिखित साझा संग्रह अंतरराष्ट्रीय स्तर की पुस्तक “अमर शहीदों को नमन” एवं “ये जिनगी के सुरता” नाम से भाग (1और 2 ) हमरूह पब्लिकेशन हाउस दिल्ली से प्रकाशित पुस्तकें को संपादक संगीतज्ञ- श्याम कुमार चन्द्रा जी द्वारा समारोह में उपस्थित मा. अतिथि जनों को सादर सौजन्य भेंट किया गया।

 

 


श्रीमान् कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो जी द्वारा प्रदत्त सम्मान ग्रहण करते हुए संगीतज्ञ- श्याम कुमार चन्द्रा सक्ती।

 

 


सक्ती विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री डॉ. खिलावन साहू जी को पुस्तक सौजन्य भेंट करते हुए संगीतज्ञ- श्याम कुमार चन्द्रा जी।

 

 

 


चन्द्रनाहू चन्द्रा समाज के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कृष्ण कांत चन्द्रा जी को पुस्तक सौजन्य भेंट करते हुए संगीतज्ञ- श्याम कुमार चन्द्रा जी।

 

 

 


स्वतंत्रता दिवस समारोह 2024 सक्ती में मंच संचालक आदरणीय श्री आशीष घोष बनर्जी एवं श्रीमती गबेल मैडम जी को पुस्तक सौजन्य भेंट करते हुए संगीतज्ञ- श्याम कुमार चन्द्रा जी।

 

Narayan Rathore

You may have missed