कोसमंदा के स्कूलो मे 9 वी /ग्यारहवीं में प्रथम आने पर सभी बच्चों को मुफ्त हरिद्वार की यात्रा – दाऊराम राठौर
कोसमंदा के स्कूलो मे 9 वी /ग्यारहवीं में प्रथम आने पर सभी बच्चों को मुफ्त हरिद्वार की यात्रा – दाऊराम राठौर
हमर छत्तीसगढ न्यूज जिला ब्यूरो रिपोर्टर – हरीश राठौर
जांजगीर चांपा/ कोसमंदा स्कूल जनभागीदारी अध्यक्ष गण स्कूल के स्तर सुधारने,ग्रेडिंग बढ़ाने,बच्चो के चारित्रिक,मानसिक विकास के कैसे स्कूल का नाम रोशन हो, आदि पर लगातार प्रयास किया जा रहा है,इसी कड़ी में जनभागीदारी समिति की ओर से विचार किया गया की जब जड़ मजबूत होगा तभी मजबूत वृक्ष बनेगा इसी सोच को आधार बनाकर घोषना किया गया की नौवीं और ग्यारहवीं में जितने विद्यार्थी प्रथम स्थान प्राप्त करेगा उन सब विद्यार्थियों को मुफ्त में हरिद्वार की यात्रा कराया जाएगा !