*एच.आर.जी.स्कूल लवसरा में बच्चों द्वारा पत्तियों की कलाकृतियों का उत्तम प्रदर्शन*

*एच.आर.जी.स्कूल लवसरा में बच्चों द्वारा पत्तियों की कलाकृतियों का उत्तम प्रदर्शन*


बेल्हाडीह(जेठा) –
सक्ति विकास खंड अंतर्गत ग्राम लवसरा के उत्कृष्ट विद्यालय एच.आर.जी. स्मृति हायर सेकेंडरी स्कूल बाजार चौक लवसरा मे विगत दिवस कक्षा आठवीं के छात्र छात्राओं द्वारा पौधों की पत्तियों से उत्तम प्रकार की कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया जो की अभूतपूर्व सुंदरता लिए सभी छात्र छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के मन क़ो मोहित कर लिया। उनकी यह कला उनके अंदर छिपी प्रतिभा क़ो प्रदर्शित करती है इस कालखंड के दौरान विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों क़ो आगे भी इसी तरह विभिन्न क्रियाकलापो मे सम्मलित होने हेतु प्रोत्साहित किया इस कार्यक्रम मे कक्षा आठवीं के छात्र दानिस कुमार हितेश कुमार एवं छात्राएं कु. लक्की साहू कु.शैलपुत्री चौहान कु. भुनेशवरी कु. प्रिया साहू कु. पुष्पांजलि केंवट कु. सोनम एवं अन्य विधार्थियो ने भाग लिया इस अवसर मे विद्यालय के संचालक आकाश साहू ने उनके उज्वल भविष्य की कामना की एवं उनको प्रोत्साहित किया।