*श्याम संगीत सृजन संस्थान सक्ती द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय आनलाइन सृजन समारोह 14 सितंबर को*

Listen to this article

*श्याम संगीत सृजन संस्थान सक्ती द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय आनलाइन सृजन समारोह 14 सितंबर को*

*”हिन्दी दिवस के पावन अवसर पर हिन्दी विषय पर लिखित दोहा के रचनाकारों द्वारा सस्वर दोहा पाठ किया जाएगा “*

 

*”इस अंतरराष्ट्रीय आनलाइन हिन्दी काव्य सृजन समारोह में साहित्य त्रिवेणी विशेषांक छत्तीसगढ़” एवं” तुलसी स्मृति काव्य संकलन” नामक दो पुस्तक का आनलाइन विमोचन किया जाएगा।”*

*” दिल्ली से राष्ट्रीय गीतकार व साहित्यकार डॉ. ओंकार त्रिपाठी जी, कोलकाता पश्चिम बंगाल से साहित्य त्रिवेणी पत्रिका के प्रधान संपादक डॉ. कुंवर वीर सिंह ‘मार्तण्ड’ जी एवं गाजियाबाद उत्तरप्रदेश से प्रसिद्ध वरिष्ठ कवि श्री अशोक गोयल जी की विशेष उपस्थिति में यह समारोह आयोजित किया जा रहा है “*

*”यह समारोह श्याम संगीत सृजन संस्थान सक्ती के संस्थापक व अध्यक्ष, संगीतज्ञ- श्याम कुमार चन्द्रा जी की अध्यक्षता में सम्पन्न किया जाएगा।”*

श्याम संगीत सृजन संस्थान सक्ती द्वारा संचालित “विश्व संगीत पाठशाला” में शामिल रायपुर से श्रीमती सुषमा प्रेम पटेल एवं रायगढ़ से श्रीमती सीमा सुरेश पटेल द्वारा गुगल मीट का संचालन किया जा रहा है, इन दोनों ने संस्था के प्रवक्ता के रूप में बताया कि श्याम संगीत सृजन संस्थान सक्ती छत्तीसगढ़ का पच्चीसवें वर्ष में प्रवेश होने पर संस्थान द्वारा इसे “रजत जयंती वर्ष” के रूप में उत्साहवर्धन के साथ मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सृजनात्मक लेखन कार्य भी संचालित किया जा रहा है।
इस अवसर पर प्रदेश व देश-विदेश के विशिष्ट रचनाकारों द्वारा लिखित साझा संग्रह पुस्तकों का प्रकाशन किया जा रहा है, जिसमें संस्थान के स्थापना दिवस के मंगलमय अवसर पर *”संगीतज्ञ- श्याम कुमार चन्द्रा द्वारा सम्पादित “ये जिनगी के सुरता” नामक पुस्तक का आनलाइन विमोचन किया गया।”*
तब से पूरे वर्ष भर प्रत्येक माह एक नई पुस्तक का सम्पादन, प्रकाशन एवं विमोचन किए जाने का संकल्पित प्रयास जारी है।

जिसके अंतर्गत इस संकल्पित योजनानुसार हमारे संगीत गुरुजी संगीतज्ञ- श्री श्याम कुमार चन्द्रा जी द्वारा सह सम्पादकीय एवं कोलकाता पश्चिम बंगाल से साहित्य त्रिवेणी पत्रिका के प्रधान संपादक डॉ. कुंवर वीर सिंह ‘मार्तण्ड’ जी द्वारा प्रधान सम्पादकीय में *” साहित्य त्रिवेणी विशेषांक छत्तीसगढ़”* एवं एक दूसरी पुस्तक संगीतज्ञ- श्री श्याम कुमार चन्द्रा जी द्वारा प्रधान संपादकीय व डॉ. कुंवर वीर सिंह ‘मार्तण्ड’ जी द्वारा सह संपादकीय में *”तुलसी स्मृति काव्य संकलन”* इन दोनों पुस्तक का एक साथ आनलाइन विमोचन कार्यक्रम दिनांक 14 सितम्बर को निर्धारित किया गया है। इन दोनों पुस्तक का आनलाइन विमोचन कार्यक्रम हिन्दी दिवस के पावन अवसर पर दिल्ली के राष्ट्रीय गीतकार व साहित्यकार डॉ. ओंकार त्रिपाठी जी एवं कोलकाता पश्चिम बंगाल से डॉ. कुंवर वीर सिंह ‘मार्तण्ड’ जी एवं दिल्ली गाजियाबाद के वरिष्ठ कवि श्री अशोक गोयल जी की विशेष उपस्थिति में एवं श्याम संगीत सृजन संस्थान सक्ती के संस्थापक व अध्यक्ष संगीतज्ञ- श्याम कुमार चन्द्रा जी की अध्यक्षता में सम्पन्न किया जाएगा।

इस अवसर पर संस्थान द्वारा संचालित *” विश्व संगीत पाठशाला सक्ती”* में 15 अगस्त से शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय आनलाइन निःशुल्क संगीत प्रशिक्षण त्रैमासिक सत्रीय कार्यशाला में विभिन्न राज्यों से शामिल सम्पूर्ण नशामुक्त व शुद्ध शाकाहारी शिक्षित युवा महिलाओं को संगीत प्रशिक्षित किया जा रहा है।

इस दैनिक संगीत प्रशिक्षण में शामिल समस्त प्रशिक्षार्थी भी हिन्दी दिवस के पावन अवसर पर दिनांक 14 सितम्बर 2024 को आयोजित अंतरराष्ट्रीय आनलाइन काव्य गोष्ठी में उपस्थित रहेंगे, इस अवसर पर हिन्दी काव्य सृजन के रचनाकारों द्वारा हिन्दी भाषा पर लिखित दोहा का सस्वर पाठ किया जाएगा एवं उक्त दोनों पुस्तक में शामिल संबंधित रचनाकारों को भी आमंत्रित किया जा रहा है।

इस हिन्दी दिवस समारोह के बाद हिन्दी में लिखित दोहा का भी एक पुस्तक पीडीएफ प्रकाशित करवाए जाने की योजना है। इस पुस्तक में शामिल होने के लिए इच्छुक दोहा रचनाकार अपनी दोहा लेखन कर दिनांक 20 सितंबर 2024 तक प्रेषित कर सकते हैं।

 

You may have missed