IG ने ली पुलिस अधीक्षकों की मीटिंग , कहा – जुआ, सट्टा, नशे का सामान बेचने वालों पर करे सख्त कार्रवाई, लॉ एंड ऑर्डर पर रखे नजर

IG ने ली पुलिस अधीक्षकों की मीटिंग , कहा – जुआ, सट्टा, नशे का सामान बेचने वालों पर करे सख्त कार्रवाई, लॉ एंड ऑर्डर पर रखे नजर
बिलासपुर। पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज डॉ. संजीव शुक्ला ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आयोजित कलेक्टर-एस.पी. कॉन्फ्रेंस में दिये गये निर्देशों के परिपालन के संबंध में रेंज के पुलिस अधीक्षकों की बैठक।
वर्चुअल बैठक में पुलिस महानिरीक्षक ने रेंज के जिलों में नशे के विरूद्ध और सायबर अपराधों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। इसके अलावा सामाजिक अपराधों जैसे-जुआ, सट्टा, अवैध शराब पर ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य करते हुए सख्त कार्यवाही करने के लिए कहा है। अभ्यस्त अपराधियों के विरूद्ध विधिसम्मत कार्यवाही करने सहित जिलों में महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित लंबित अपराधों, एससी/एसटी एक्ट के प्रकरणों सहित पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना अंतर्गत प्रकरणों के निराकरण की ओर विशेष ध्यान दिये जाने तथा लंबित ऐसे सभी प्रकरणों की समीक्षा कर समय में निराकृत करने निर्देश दिए है।
पुलिस महानिरीक्षक ने इस बात पर विशेष ज़ोर दिया कि जिले में लंबित महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों एवं एससी/एसटी प्रकरणों का समय-सीमा के भीतर निराकरण सुनिश्चित किया जावे। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना अंतर्गत प्रकरणों में पीड़ितों के राहत के प्रकरणों का विशेष रूचि लेकर निराकरण करने के साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से समन्वय स्थापित कर यथाशीघ्र क्षतिपूर्ति राशि स्वीकृत कराएं। पुलिस महानिरीक्षक ने जिलों में सामुदायिक पुलिसिंग के कार्यक्रम प्रभावी रूप से चलाये जाने पर भी ज़ोर दिया है। महिलाओं के सशक्तीकरण के लिये सभी जिले में महिला रक्षा टीम का गठन करने तथा नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिया है। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्य योजना तैयार कर दुर्घटनाओं पर नियंत्रण लाने सतत प्रयास किये जाने निर्देशित किया गया। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा आगामी दिनों में आने वाले पर्व और त्यौहारों के दौरान जिले में साम्प्रदायिक सौहार्द्र एवं शांति व्यवस्था, कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु वरिष्ठ कार्यालयों से समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों अनुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया। समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा विवेक शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मुॅंगेली भोजराम पटेल, पुलिस अधीक्षक रायगढ़ दिव्यांग पटेल, पुलिस अधीक्षक जिला गौ.पे.म. श्रीमती भावना गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी, पुलिस अधीक्षक सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा, पुलिस अधीक्षक सारंगढ़-बिलाईगढ़ पुष्कर शर्मा सहित अति.पुलिस अधीक्षक रेंज कार्यालय बिलासपुर श्रीमती मधुलिका सिंह और उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) बिलासपुर उदयन बेहार उपस्थित रहे।