*मनरेगा कार्य में गड़बड़ी सीईओ मालखरौदा द्वारा दिया जा रहा पेटी ठेकेदारों को संरक्षण*

Listen to this article

*मनरेगा कार्य में गड़बड़ी
सीईओ मालखरौदा द्वारा दिया जा रहा पेटी ठेकेदारों को संरक्षण*

 *खास आरोप :- 60-40 रेसियों नहीं होने के बावजूद एक नहीं अनेकों पंचायतों में नियम विरुद्ध स्वीकृत कराने में जनपद सीईओ का रहा है अहम भूमिका*

हमर छत्तीसगढ़ न्यूज नारायण राठौर

सक्ति /- मालखरौदा जनपद में पदस्थ प्रभारी सीईओ प्रमोटिव मूल पद एडीओ होने के नाते पेटी ठेकेदारों को विशेष रूप से संरक्षण देने की जानकारी सामने आ रही है| जिस पर खास संरक्षण देने की उन पर आरोप लग रहा है| आज से पूर्व में मालखरौदा जनपद में अभी वर्तमान में मनरेगा मद से नौरंगपुर, डिक्सी, सकर्रा व कुधरी सहित अन्य कई एक पंचायत में 60-40 का रेसियों नियम विरुद्ध जो स्वीकृत हुआ है जिसमें मालखरौदा जनपद सहित पूरे छत्तीसगढ़ में इस बात की गुंजने की जानकारी सामने आ रही है|

___ कुछ दिन पूर्व पेपर में प्रकाशन के बाद सीईओ द्वारा किया गया था कार्य को बंद

नौरंगपुर एवं सकर्रा पंचायत के संबंध आज से कुछ दिन पूर्व एक नहीं कई एक पेपरों में प्रकाशित भी हो चुका है जिसके कारण सीईओ मालखरौदा द्वारा तत्काल कार्य को बंद कराया गया था एवं पंचायत स्तर से संबंधितों के खिलाफ नोटिस भी जारी किया गया है लेकिन उक्त नोटिस के जवाब को किनारे रखकर कर ठेकेदारों को कमीशन के आड़ में खास संरक्षण देते हुए पुनः इस कार्य को नियम विरुद्ध कराया जा रहा है जिसके कारण सीईओ के खिलाफ जनपद में ताला जकड़ कर घेराव करने की सुगबुगाहठ की जानकारी सामने आ रही है

____नौरंगपुर,डिक्सी सहित पूरे 81 पंचायतों के 60-40 के रेसियों के संबंध में भी लगा सूचना का अधिकार

सीईओ के इस तरीके से रवैया से ग्रामीणों ने अब किस-किस पंचायतों में 60-40 का रेसियों नहीं है जिसकी जानकारी लेने के लिए पूरे 81 पंचायतों के लिए सूचना का अधिकार लगाया गया है| एक माह पूर्व सकर्रा में सूचना का अधिकार के संबंध में सीईओ द्वारा पूरे चाही गई जानकारी सत्यापित कर प्रदान किया गया है अब देखना है कि ग्राम पंचायत नौरंगपुर,डिक्सी सहित 81 पंचायतों का 60-40 का रेसियों के संबंध में जानकारी प्रदान किया जाता है या कार्य एजेंसी सहित पेटी ठेकेदारों को संरक्षण देते हुए गोलमोल जवाब दिया जाता है इसी बात की जानकारी को लेकर क्षेत्र के एक नहीं अनेकों ग्रामीणों बेसब्री से इंतजार कर रहें है जिस बात की जानकारी सामने आ रही है|

____पेपर प्रकाशन के बाद कार्य बंद होने से ग्राम में माहौल हो गया था शांत

पेपर प्रकाशन के बाद नियम विरुद्ध 60-40 रेसियों नहीं होने के बाद कार्य को सीईओ द्वारा संबंधितों के खिलाफ नोटिस जारी कर कार्य को बंद कराया गया था कुछ दिन बाद ग्राम पंचायतों में जिसके कारण शांति का माहौल बन गया था लेकिन प्रभारी सीईओ कायरता रवैये से फिर पुनः कार्य प्रारंभ किए जाने पर ग्राम में आक्रोश पनप रहा है जिसके कारण किसी भी दिन किसी भी समय किसी के प्रति घटना घटित होने की जानकारी सामने आ रही है| इस स्थिति में किसी भी दिन कोई बड़ी घटना को इंकार नहीं किया जा सकता| कुछ ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम या जनपद मालखरौदा में किसी प्रकार की घटना घटित होता है तो संपूर्ण जिम्मेदार प्रमोटिव प्रभारी सीईओ मालखरौदा की बताया जा रहा है|

___ सैकड़ों ग्रामीण कलेक्टर के पास जाने की कर रहें तैयारी

प्रमोटिव एवं प्रभारी सीईओ के इस तरह के एक्ट जैसे मनरेगा के कार्य में बिना रेसियों के घोर अनीमियता पर भी मनमानी रवैया से कार्य बंद करना फिर चालू कराए जाने से एक नहीं अनेकों पंचायत के ग्रामीण सीईओ को अविश्वसनीय माना जा रहा है प्रमोटिव सीईओ होने के नाते इस तरफ फर्जी कार्यों को संरक्षण दिए जाने की मामले सामने आ रहे हैं जिसके कारण कलेक्टर कार्यालय जाकर फुल प्लेस सीईओं मालखरौदा को प्रदत्त करने ग्रामीणों द्वारा एकजुट हो रहे हैं|

You may have missed