आस्था की दीप एवं अखंड गायत्री महामंत्र की जाप में नियमित रूप से चल रहा प्रज्ञा पीठ कोसमंदा में

Listen to this article

आस्था की दीप एवं अखंड गायत्री महामंत्र की जाप में नियमित रूप से चल रहा प्रज्ञा पीठ कोसमंदा में

 

हमर छत्तीसगढ न्यूज रिपोर्टर – दाऊराम राठौर

 

 

जांजगीर चांपा – प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि के शुभ अवसर में गायत्री प्रज्ञा पीठ कोसमंदा परिसर में आस्था का दीप कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने जलवाया है साथ ही गायत्री महामंत्र का अखंड जाप नवरात्रि से प्रारंभ हुआ है लोग अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करने के लिए

गायत्री मंदिर परिसर में पहुंच रहे हैं और स्रधालु शांत चित्त, मौन होकर के गायत्री महामंत्र का एक घंटा आधा घंटा जाप कर रहे हैं जिसका सकारात्मक ऊर्जा लोगों को मिल रहा है निश्चित रूप से आगे आने वाले समय में इसका विस्तार करने का गायत्री परिवार द्वारा प्लानिंग किया जा रहा है अभी यज्ञशाला का निर्माण पूर्णता की ओर है जिसमें लोगों ने अपना सहयोग प्रदान किया है, नवरात्रि के अंतिम दिवस यज्ञीय आयोजन करके पूर्णाहुति कर कुंवारी कन्या भोज डॉ राजू यादव के द्वारा प्रति वर्ष कराया जाता है, गायत्रि परिवार के प्राणवान कार्यकर्ता ब्यवस्थापक रामाधार कौशिक जी ने स्वर्गारोहण के पूर्व उन्होने अपनी सभी मिशन की जिम्मेदारी गायत्री परिवार कोसमंदा को सौप दी थीं ,

पश्चात मंदिर की ब्यवस्थापक श्री रामगोपाल कौशिक को बनाया गया है अपेक्षानुरूप मंदिर का संचालन बहुत बढ़िया हो रहा है गायत्री परिवार व्यवस्था तंत्र द्वारा भोग भंडारा का भी आयोजन होगा , उक्त जानकारी हमर छत्तीसगढ न्यूज को हरिश राठौर ने दिया है

You may have missed