*कलेक्टर ने जिले में कौशल पखवाड़ा का आयोजन कराए जाने के दिए निर्देश*

Listen to this article

*कलेक्टर ने जिले में कौशल पखवाड़ा का आयोजन कराए जाने के दिए निर्देश*

*ग्रामीण स्तर के युवाओं तक कौशल प्रशिक्षण की पहुँच बनाने जिले में आयोजित किया जा रहा कौशल पखवाड़ा*

हमर छत्तीसगढ़ न्यूज नारायण राठौर

सक्ती, 18 अक्टूबर 2024// कलेक्टर सह अध्यक्ष जिला कौशल विकास प्राधिकरण श्री अमृत विकास तोपनो ने जिले में कौशल पखवाड़ा का आयोजन कराए जाने के निर्देश दिए है। ग्रामीण स्तर के युवाओं तक कौशल प्रशिक्षण की पहुँच बनाने, प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रगति लाने तथा कौशल प्रशिक्षण हेतु निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति के उद्देश्य से जिले में कौशल पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है l जिसमे कौशल प्रशिक्षण हेतु युवाओं को काउंसलिंग कर कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों में शामिल कराकर उन्हें रोजगार, स्व-रोजगार हेतु सक्षम बनाने का प्रयास किया जायेगा l कौशल प्रशिक्षण अंतर्गत जिले में 29 अक्टूबर 2024 तक कौशल पखवाड़ा का आयोजन किया जायेगा।
राज्य में संचालित केंद्र तथा राज्य शासन की कौशल विकास योजनाओं यथा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, मुख्यमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, नल जल मित्र कार्यक्रम, आजीविका विकास कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। जिसके तहत कलेक्टर श्री तोपनो के आदेशानुसार विकासखंड डभरा में 18 अक्टूबर और 24 अक्टूबर को शासकीय आईटीआई डभरा तथा जनपद पंचायत सभाकक्ष डभरा में, विकासखंड सक्ती में 22 अक्टूबर और 29 अक्टूबर को सामुदायिक भवन सक्ती तथा शासकीय आईटीआई सक्ती में, विकासखंड मालखरौदा में 21 अक्टूबर और 23 अक्टूबर को शासकीय आईटीआई मालखरौदा तथा जनपद पंचायत सभाकक्ष मालखरौदा में, विकासखंड जैजैपुर में 19 अक्टूबर और 25 अक्टूबर को शासकीय आईटीआई जैजैपुर तथा शासकीय आईटीआई हसौद में तथा 28 अक्टूबर 2024 को विकासखंड डभरा के शासकीय आईटीआई डभरा में सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है l
काउंसलिंग कार्यक्रम के आयोजन के लिए कलेक्टर श्री तोपनो ने संबंधित शासकीय आईटीआई, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी व नगर पंचायत अधिकारी को कैंप में सम्मिलित होने वाले युवाओं को उनकी रुचि तथा स्थानीय एवं राज्य स्तर पर उपलब्ध रोजगार, स्वरोजगार के अवसरों के बारे में पर्याप्त जानकारी से अवगत कराते हुए काउंसलिंग कराने, युवाओं को कौशल प्रशिक्षण में सम्मिलित कराने की व्यवस्था करने तथा कैंप आयोजन के दौरान आवश्यक सभी मूलभूत सुविधाओं जैसे पानी, सुरक्षा, बैठक व्यवस्था, बिजली, फर्स्टएड इत्यादि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। साथ ही जिला रोजगार अधिकारी तथा महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र को जिले में स्थानीय मांग आधारित रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

You may have missed