*किराना दुकान में लगे सीसीटीवी एवं नगद व सामान समेत एक लाख की चोरी*

*किराना दुकान में लगे सीसीटीवी एवं नगद व सामान समेत एक लाख की चोरी*
*ताला तोड़कर 60 हजार रूपये नगद एवं सामान की चोरी*
*जैजैपुर थाना अंतर्गत ग्राम कोटेतरा की घटना*
हमर छत्तीसगढ़ न्यूज नारायण राठौर
जैजैपुर/ ग्राम पंचायत कोटेतरा में चोरों ने एक किराना दुकान का ताला तोड़कर 60 हजार रूपये नगद एवं सीसीटीवी सहित सामान की चोरी कर ली.घटना शनिवार की देर रात जैजैपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोटेतरा के सतनाम चौक के पास हुई. पीड़ित दुकानदार काशीराम आदिले ने घटना की तत्काल सूचना जैजैपुर थाने की पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस पहुंच कर चोरी का जायज लिया. दुकानदार आदिले ने बताया कि चोरों ने घटना को अंजाम देने में दुकान के शटर के बाहर के लॉक समेत कुल 1तालों को तोड़ दिया. दुकान के काउंटर में रखा लगभग
15 हजार रूपये एवं गुल्ला से 45 हजार नगद और काफी मात्रा में विमल एवं राजश्री गुटखा से भरा बैग ले लिया. उन्होंने बताया कि चोरी हुए सामानों का मूल्य लगभग 1 लाख होगा. घटना के बाद सतनाम चौक के दुकानदारों में हड़कंप मच गया है.