*”विश्व संगीत पाठशाला में दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न”*

*“विश्व संगीत पाठशाला में दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न”*
*”आज के हमारे खास मेहमान के रूप में पीतमपुरा दिल्ली से आदरणीया श्रीमती सुषमा गर्ग “सूमी” जी के द्वारा नारी जागरूकता संबंधी विशेष जानकारी दी गई”*
*”इंदौर मध्यप्रदेश से डॉ. सीरीन कुरेशी जी द्वारा रामायण में नारी की भूमिका विषय पर विशेष प्रकाश डालते हुए दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई”*
*”संगीतज्ञ- श्याम कुमार चन्द्रा जी द्वारा “विश्व संगीत पाठशाला” के संचालन के उद्देश्य संबंधी विशेष जानकारी दी गई”*
हमर छत्तीसगढ़ न्यूज नारायण राठौर
*सक्ती छत्तीसगढ़ :–* श्याम संगीत सृजन संस्थान सक्ती द्वारा संचालित “विश्व संगीत पाठशाला” का प्रशिक्षण कार्यक्रम दीपावली अवकाश के पश्चात् 02 नवम्बर को प्रारंभ हुआ, जिसमें इंदौर मध्यप्रदेश से डॉ. सपना गुप्ता, दमन (दमन-दीव) से डॉ. ममता देवेन्द्र पचोरी, धौलपुर राजस्थान से (पार्लियामेंट आफ द भारत इंटाली, उदयपुर) के सह संयोजिका श्रीमती रजनी शर्मा, भेल भोपाल मध्यप्रदेश से श्रीमती लता प्रधान एवं पाठशाला में शामिल प्रशिक्षार्थियों द्वारा दीपावली काव्य सृजन संबंधी जानकारी के साथ नारी सशक्तिकरण व नारी जागरण के विषय पर विशेष मंथन किया गया।
तत्पश्चात् 03 नवम्बर को “आज के हमारे खास मेहमान” के रूप में पीतमपुरा दिल्ली से विद्येश्वरी उड़ान सपनों की संस्थापिका महिला क्लब के अध्यक्ष श्रीमती सुषमा गर्ग “सुमी” जी के स्वागत में पाठशाला में शामिल डॉ. मनोरमा चन्द्रा ‘रमा’ रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा भावपूर्ण स्वागत दोहा वाचन किया गया।
तत्पश्चात् विश्व संगीत पाठशाला में शामिल व उपस्थित संगीत साधिकाओं द्वारा शास्त्रीय संगीत में राग भूपाली में चारताल बंदिश पर छायी शिव शीश गंग, राग कल्याण में तीनताल बंदिश पर संत सूरदास भजन “जित देखो तित श्याम मयी है”, राग काफी में श्री कृष्ण भजन, “बंशी मधुर बजाये श्याम मुरलिया” आदि भजनों से वातावरण संगीतमय हो गया।
इस अवसर पर संस्थान के संचालक संगीतज्ञ- श्याम कुमार चन्द्रा जी द्वारा बताया गया कि श्याम संगीत सृजन संस्थान की स्थापना को अब पच्चीस वर्ष होने को है अभी रजत जयंती वर्ष चल रहा है, बहुत अच्छे अच्छे सृजनात्मक कार्य संचालित किया जा रहा है, इन्हीं कार्यों में एक यह विश्व संगीत पाठशाला भी संचालित किया जा रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा एवं महाराष्ट्र आदि करीब नौ राज्यों से सम्पूर्ण नशामुक्त शुद्ध शाकाहारी शिक्षित व प्रबुद्ध महिलाएं पाठशाला में शामिल होकर संगीत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
इस अवसर पर पीतमपुरा दिल्ली से जाने-माने समाजसेवी विद्येश्वरी उड़ान सपनों की संस्थापिका महिला क्लब के अध्यक्ष श्रीमती सुषमा गर्ग “सुमी” जी के द्वारा नारी जागरूकता, बेटी शिक्षा व सुरक्षा एवं नारी सशक्तिकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, तत्पश्चात् इंदौर मध्यप्रदेश से डॉ. सीरीन कुरेशी जी द्वारा गोस्वामी तुलसीदास जी कृत रामायण में वर्णित नारी भूमिका से संबंधित ज्ञानवर्धक जानकारी दी गई।
उक्त अवसर पर विश्व संगीत पाठशाला में शामिल उपस्थित सभी संगीत साधिकाओं द्वारा अपना अपना संक्षिप्त परिचय और संगीत प्रशिक्षण संबंधित रचना प्रस्तुत की गई, अंत में शांतिपाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
प्रेषक :–
संगीतज्ञ- *श्याम कुमार चन्द्रा*
संस्थापक एवं अध्यक्ष
श्याम संगीत सृजन संस्थान
सक्ती छत्तीसगढ़