*सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय राज्य स्थापना दिवस समारोह का होगा आयोजन*

Listen to this article

 

*सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय राज्य स्थापना दिवस समारोह का होगा आयोजन*

*राज्य स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन*

हमर छत्तीसगढ़ न्यूज नारायण राठौर

 

सक्ती/ राज्य शासन द्वारा राज्योत्सव के अवसर पर राजधानी रायपुर सहित जिलों में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय राज्य स्थापना दिवस समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए मुख्य अतिथि तय किए गए हैं। सक्ती जिले में सांसद लोकसभा क्षेत्र जांजगीर-चांपा श्रीमती कमलेश जांगड़े के मुख्य आतिथ्य में कलेक्ट्रेट परिसर जेठा, सक्ती में 5 नवंबर 2024 को जिला स्तरीय राज्य स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा l इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हेतु विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी। राज्य स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर दोपहर 3 बजे से विद्यालयीन छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति, शाम 6 बजे से राज्योत्सव का शुभारंभ और शाम 6:45 बजे से छत्तीसगढ़ी लोककला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी।

You may have missed