*पत्रकार संघ ने पत्रकार सुरक्षा अधिनियम को लेकर कलेक्टर को दिया ज्ञापन*

Listen to this article

*पत्रकार संघ ने पत्रकार सुरक्षा अधिनियम को लेकर कलेक्टर को दिया ज्ञापन*

*छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षा अधिनियम लागू करना समयानुकूल…अधिवक्ता चितरंजय*

हमर छत्तीसगढ़ न्यूज नारायण राठौर

सक्ती /- पत्रकार संघ जिला_ सक्ती के द्वारा पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर छत्तीसगढ़ शासन से राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की है तथा आज इस हेतु ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम पर जिलाधीश सक्ती को ज्ञापन दिया गया ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पत्रकार संघ के संरक्षक एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय सिंह पटेल ने बताया कि आज पत्रकारजन प्रतिकूल परिस्थितियों में भी शासन के सहयोग के बिना शासकीय योजनाओं को धरातल पर उतारने मॉनिटरिंग आदि में सक्रिय सहयोग देते हैं जहां पत्रकारों को कई बार प्रतिकूल परीस्थितियों का भी सामना करना पड़ता है, तब प्रदेश सरकार के द्वारा पत्रकार हित में पत्रकार सुरक्षा अधिनियम लागू किया जाना समयानुकूल है ।
आज कलेक्ट्रेट में इस अवसर पर पत्रकार संघ के अध्यक्ष तपेश शर्मा, सचिव महेंद्रव बरेठ, उपाध्यक्ष राम अवतार साहू, उदय मधुकर, योम लहरे, नितिन शुक्ला, जी के कुर्रे, बसंत कुमार धीरज, रामकुमार मनहर,विजय धीरहे, साखीदास महंत, महेंद्र कर्ष, सहदेव महंत आदि पत्रकार बंधुओं की गरिमामय उपस्थिति रही।

You may have missed