*” श्याम संगीत सृजन संस्थान सक्ती की स्थापना के रजत जयंती वर्ष में विभिन्न सृजनात्मक कार्य संचालित किया जा रहा है इसी कार्य के अंतर्गत “विश्व संगीत पाठशाला” का भी संचालन किया जा रहा है”*

Listen to this article

*” श्याम संगीत सृजन संस्थान सक्ती की स्थापना के रजत जयंती वर्ष में विभिन्न सृजनात्मक कार्य संचालित किया जा रहा है इसी कार्य के अंतर्गत “विश्व संगीत पाठशाला” का भी संचालन किया जा रहा है”*

*”विश्व संगीत पाठशाला सक्ती में विभिन्न राज्यों से शामिल सम्पूर्ण नशामुक्त शुद्ध शाकाहारी शिक्षित व प्रबुद्ध सफल एवं सक्रिय संगीत साधिकाओं को 15 नवम्बर को संगीत प्रशिक्षण अनुभव प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रशस्त करते हुए बिदाई कार्यक्रम सम्पन्न किया जावेगा”*

*”इस अवसर पर देश-विदेश के संगीत साहित्य व कला क्षेत्र से जुड़े विशिष्ट प्रतिभाओं को आमंत्रित कर उनके द्वारा कला साधिकाओं को प्रशस्त किया जावेगा”*

*”विश्व संगीत पाठशाला के संचालक संगीतज्ञ- श्री श्याम कुमार चन्द्रा जी द्वारा 15 अगस्त से 15 नवम्बर तक लगातार त्रैमासिक निःशुल्क संगीत प्रशिक्षण दिया गया है”*

*”प्रशिक्षण प्राप्त सक्रिय एवं सफल संगीत साधिकाओं द्वारा वर्ष 2024- 25 की संगीत परीक्षा हेतु शास्त्रीय संगीत की वार्षिक परीक्षा वास्ते विशेष उत्सुकता के साथ परीक्षा आवेदन फार्म भरा गया”*

हमर छत्तीसगढ़ न्यूज नारायण राठौर

सक्ती छत्तीसगढ़ :–भारतीय कला संस्कृति के संरक्षण-संवर्धन एवं सांस्कृतिक विकास के साथ ही साथ लोकगीत व लोक परंपरा के प्रचार-प्रसार व विस्तार किए जाने के उद्देश्य से स्थापित श्याम संगीत सृजन संस्थान सक्ती छत्तीसगढ़ का यह पच्चीसवां वर्ष रजत जयंती वर्ष है।
इस अवसर पर संस्थान द्वारा देश के विभिन्न राज्यों से सम्पूर्ण नशामुक्त व शुद्ध शाकाहारी शिक्षित व प्रबुद्ध महिलाओं को त्रैमासिक निःशुल्क संगीत प्रशिक्षण प्रदान किए जाने हेतु “विश्व संगीत प्रशिक्षण पाठशाला” संचालित किया जा रहा है।

दिनांक 15 नवम्बर 2024 को संस्थान के संस्थापक व अध्यक्ष संगीतज्ञ- श्री श्याम कुमार चन्द्रा जी के 68 वर्ष पूर्ण कर लिए जाने के बाद 69 वां जन्मदिवस के पावन अवसर पर “विश्व संगीत पाठशाला” में शामिल सफल एवं सक्रिय संगीत साधिकाओं को संगीत प्रशिक्षण अनुभव प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रशस्त किया जावेगा।

You may have missed