*”संगीतज्ञ- श्री श्याम कुमार चन्द्रा जी को वैश्विक हिन्दी अंतरराष्ट्रीय कविता प्रतियोगिता में “हिन्दी काव्य शिरोमणि” मानद सम्मानोपाधि से सम्मानित किया गया”*

Listen to this article

*”संगीतज्ञ- श्री श्याम कुमार चन्द्रा जी को वैश्विक हिन्दी अंतरराष्ट्रीय कविता प्रतियोगिता में “हिन्दी काव्य शिरोमणि” मानद सम्मानोपाधि से सम्मानित किया गया”*

हमर छत्तीसगढ़ न्यूज नारायण राठौर

सक्ती छत्तीसगढ़ :– श्याम संगीत सृजन संस्थान सक्ती छत्तीसगढ़ के संस्थापक अध्यक्ष संगीतज्ञ- श्री श्याम कुमार चन्द्रा जी को भारतीय देवउठनी एकादशी पर्व के अवसर पर 12 नवम्बर को शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल द्वारा आयोजित की गई ऐतिहासिक महत्व की गौरवशाली कविता प्रतियोगिता में संगीतज्ञ- श्री चन्द्रा जी की कविता को उत्कृष्ट घोषित किए जाने पर साहित्य सृजन के प्रति आपकी लगनशीलता को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें *”हिन्दी काव्य शिरोमणि”* मानद सम्मानोपाधि से सम्मानित किया गया है।

नेपाल के लुंबिनी में आयोजित किए गए एक अंतरराष्ट्रीय आनलाईन कार्यक्रम के माध्यम से देव नागरी लिपि के संरक्षण- संवर्धन और विश्व में हिन्दी के महत्वपूर्ण योगदान के लिए *”सबसे प्यारी मेरी हिन्दी”* विषय पर सृजनात्मक लेखन को हिन्दी भाषा व साहित्य के विकास एवं साहित्यिक प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल द्वारा आयोजित की गई अंतरराष्ट्रीय स्तर की वैश्विक हिन्दी अंतरराष्ट्रीय कविता प्रतियोगिता में *”हिन्दी काव्य शिरोमणि”* मानद उपाधि सम्मानोपाधि से सम्मानित किया गया है।
शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल द्वारा आयोजित वैश्विक हिन्दी अंतरराष्ट्रीय कविता प्रतियोगिता में 1240 रचनाकारों ने अपनी कविता के माध्यम से सहभागिता जताई थी जिसमें से 100 उत्कृष्ट रचनाकारों को हिन्दी काव्य लेखन में उत्कृष्ट रचनाकार घोषित कर हिन्दी काव्य शिरोमणि मानद उपाधि सम्मान से सम्मानित किया गया है।
संगीतज्ञ- श्री श्याम कुमार चन्द्रा जी पूर्व से ही गोल्डन आफ वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड और इन्डियन बुक आफ रिकार्ड जैसे महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के करीब पचासों सम्मान प्राप्त कर चुके हैं, श्री श्याम कुमार चन्द्रा जी द्वारा सात पुस्तकें स्वयं सम्पादकीय प्रकाशित हुए हैं और पच्चीसों साझा संग्रह पुस्तक प्रकाशित हो चुकी हैं और सैकड़ों गीत व लेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं और वर्ष 1994 से लेकर अब तक इनके हजारों संगीत प्रशिक्षार्थी शिष्य शिष्याएं हैं।
संगीतज्ञ- श्री श्याम कुमार चन्द्रा जी द्वारा भारतीय कला संस्कृति के संरक्षण- संवर्धन एवं सांस्कृतिक विकास एवं लोककला व लोक परंपरा के प्रचार-प्रसार व विस्तार हेतु वर्ष जुलाई 2000 से श्याम संगीत सृजन संस्थान की स्थापना की गई है जिसका रजत जयंती वर्ष चल रहा है इसीलिए अभी वर्तमान में “विश्व संगीत पाठशाला” संचालित किया जा रहा है जिसमें सम्पूर्ण नशामुक्त शुद्ध शाकाहारी शिक्षित व प्रबुद्ध महिलाओं को त्रैमासिक निःशुल्क संगीत प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है इस समूह में देश के विभिन्न राज्यों से करीब 90 महिलाएं शामिल हैं, जिसमें से करीब 15 सफल व सक्रिय संगीत साधिकाओं को दिनांक 15 नवम्बर को “संगीत प्रशिक्षण अनुभव प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रशस्त किया जावेगा।
इनके द्वारा ऐसी ही विशेष भारतीय कला संस्कृति सेवा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इसी शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल द्वारा दिनांक 20 फरवरी 2025 को नोबेल टेलेंट इंटरनेशनल अवॉर्ड नेपाल – 2025 से सम्मानित किए जाने के लिए आमंत्रित किया गय है।

 

You may have missed