*अरुणोदय माडल कांवेंट स्कूल बासीन सक्ती में मनाया गया बाल दिवस*

Listen to this article

*अरुणोदय माडल कांवेंट स्कूल बासीन सक्ती में मनाया गया बाल दिवस*

हमर छत्तीसगढ़ न्यूज नारायण राठौर

सक्ती/- पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में अरुणोदय माडल कान्वेंट स्कूल बासीन सक्ती में भी बड़े ही जोर-शोर से मनाया गया इस अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप में सुरेश कुमार जायसवाल पूर्व सदस्य किशोर न्याय बोर्ड जांजगीर, विशिष्ट अतिथि खुलेश्वर प्रसाद जायसवाल राइस मिलर,श्वेता यादव महिला प्रधान आरक्षक उपस्थित रहे।अतिथियों ने शिक्षक शिक्षिका एवं बच्चों के साथ बहुत ही उत्साह औ र खुशियों के साथ नेहरू जी का जन्मदिन मनाया।एवं चाचाजी नेहरू जी के जीवन परिचय और उनका बच्चो से प्रेम प्रदर्शित करने वाली जीवन्त घटनाओं को तथा बच्चो के मनोरंजन एवं ज्ञान, सीख,शिक्षा से संबंधित कविता ,प्रेरणा स्त्रोत कहानियां ,नाटक ,शायरी और जनउला प्रस्तुत किए गए वही हमारे बीच उपस्थित अतिथियों और विद्यालय के शिक्षकों द्वारा भी बच्चो के प्रति अपना अपार प्रेम , स्नेह,सम्मान को अपने विचारों और शब्दों के माध्यम से बच्चो के समक्ष प्रकाश डाला गया।इस तरह आज का कार्यक्रम वास्तव में बहुत ही अनूठा एवं आकर्षक रहा।

इसी कड़ी में अरुणोदय माडल कांवेंट स्कूल बासीन सक्ती के संचालक पुरुषोत्तम प्रसाद चंद्रा ने आए हुए अतिथि का स्वागत एवं आभार व्यक्त एवं दीपमाला जायसवाल ने सत्र संचालन किया।इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिक शिक्षिका शमीम खान,भगवती जायसवाल,संजय चौहान,टंकेश्वरी चंद्रा,सोनिया यादव,संतोषी यादव,रोशनी महिलांगे,पुष्पा जूदेव, दीपमाला जायसवाल उपस्थित रहे।

You may have missed