*ग्राम रेडा में एक दिवासी ग्रन्थ एवं चौका आरती का आयोजन*

Listen to this article

*ग्राम रेडा में एक दिवासी ग्रन्थ एवं चौका आरती का आयोजन*

हमर छत्तीसगढ़ न्यूज नारायण राठौर

सक्ती/- ब्लॉक के समीपस्थ ग्राम रेडा में एक दिवासी ग्रन्थ एवं चौका आरती का आयोजन रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि मानिकपुरी पनिका समाज शक्ति के ब्लॉक अध्यक्ष सरोज दास महंत एवं ग्राम के सरपंच शैल बाई बेदचंद यादव के कर कमरों में साहेब कबीर की छायाचित्र में माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर अनुराग सागर ग्रन्थ को खोलकर कार्यक्रम की उद्घाटन पश्चात समाज के

अध्यक्ष सरोज दास महंत के द्वारा साहेब की स्तुति दोहा एवं सखी शब्दों के द्वारा उपस्थित जनमानस को संबोधित कर सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलने हेतु प्रेरित किया वही सरपंच  के द्वारा आयोजन का महती तारीफ कर अपनी सहयोग देने के साथ हर वर्ष यह कार्यक्रम कराने की अपील की इस अवसर पर उपस्थित अतिथि मानिकपुरी पनिका समाज के सचिव शांति दास महंत, कोषाध्यक्ष राजेश महंत, सह सचिव कमल दास महंत एवं ग्राम के सरपंच शैल बाई बेदचंद यादव, झामिन राजेंद्र राठौर पूर्व सरपंच सावित्री जितेंद्र राठौर उपसरपंच, चांदराम कंवर छोरा राम यादव भास्कर सिंह मंगलुराम प्रभाकर दास राजू दास एवं आयोजन करता चमरू दास, लक्ष्मण दास महंत, संतोष दास, सरोज दास,भरत दास,मानिक दास, ज्ञान दास, एवं समाज के सभी आमीन माता,किशोरी शक्ति,युवा साथी ,ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

You may have missed