कोसमंदा और सिवनी ग्राम को नगर पंचायत उन्नयन करने सी एम से मिले दोनों गांव के भाजपा कार्यकर्ता

कोसमंदा और सिवनी ग्राम को नगर पंचायत उन्नयन करने सी एम से मिले दोनों गांव के भाजपा कार्यकर्ता
हमर छत्तीसगढ न्यूज रिपोर्टर – हरीश राठौर
जांजगीर चांपा – बीते दिवस दोनों बड़े ग्राम कोसमंदा एवं सिवनी के भाजपा कार्यकर्ता ग्राम के समस्याओं को हल कर विभिन्न विकास कार्य की स्वीकृति दिलाने एवं दोनों बड़े ग्राम को नगर पंचायत में उन्नयन का सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े की अनुशंसा पत्र प्रदेश के मुखिया माननीय श्री विष्णुदेव साय से मिले,बताते चलें कि दोनों ग्राम पंचायत सकती विधानसभा क्षेत्र के बलौदा विकासखंड का बड़ा पंचायत है जो जांजगीर चांपा जिले के चांपा अनुभाग में भी बड़ा पंचायत है जिसका नगर पंचायत उन्नयन की सारी औपचारिकता पूरी हो कर प्रीप्रकाशन हो चुका है ,चुनाव आचार संहिता भी लगभग दिसंबर में संभावित है ऐसे में दोनों गांव की जनता ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है