प्रदेश के मठ मंदिरों के खेतों से उपजे धान को नहीं खरीदेगी सरकार पिछले साल का पंजीयन कैरीफॉरवर्ड नहीं हुआ

Listen to this article

प्रदेश के मठ मंदिरों के खेतों से उपजे धान को नहीं खरीदेगी सरकार पिछले साल का पंजीयन कैरीफॉरवर्ड नहीं हुआ

 

 

 

जांजगीर चांपा – छत्तीसगढ़ सरकार किसानों से 14 नवंबर से 31 जनवरी 2025 तक धान खरीदी का तिथि निर्धारित किया है, धान का वाजिब मूल्य पूरे देश में केवल छत्तीसगढ़ में 3100 रुपए में प्रति एकड़ 21 क्विंटल के मान से धान खरीदी कर रही है जिसका पिछले साल का पंजीयन कैरीफॉरवर्ड भी हो गया है,सभी किसानों से एक एक दाना धान खरीदने दंभ भरने वाली छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार मठ मंदिरों के खेती से उपजे धान को खरीदने के खिलाफ है चुकी उनके पंजीयन में ऐसा सॉफ्टवेयर फिट किया गया है कि पिछले साल का पंजीयन कैरीफॉरवर्ड नहीं हुआ,जिससे वे धान बेचने से वंचित हो जाएंगे,आऊने पौने दाम में अपनी साल भर की मेहनत की कमाई को बेचने मजबूर हो जाएंगे, विकास दिवस इसी संबंध में मठ मंदिरों के साधु संतों ने धान पंजीयन में विसंगति को लेकर धरना प्रदर्शन करके सरकार को ध्यान आकृष्ट कराया पर उसका सार्थक निराकरण सरकार के द्वारा नहीं किया गया जिससे मठ मंदिरों के साधु संत इस सरकार से नाराज दिखाई दे रहे हैं अब देखना होगा की सरकार मठ मंदिरों के धान पंजीयन के संबंध में क्या निर्णय लेती है

You may have missed