*डिप्टी सीएम अरुण साव ने सफाई कर्मचारियों के पखारे पांव, रतनपुर का वैभव लौटाने लिया संकल्प*

Listen to this article

*डिप्टी सीएम अरुण साव ने सफाई कर्मचारियों के पखारे पांव, रतनपुर का वैभव लौटाने लिया संकल्प*

हमर छत्तीसगढ़ न्यूज नारायण राठौर

बिलासपुर: – उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने अपने जन्म दिवस पर रतनपुर में सफाई कर्मचारियों का पांव पखार कर उनका सम्मान किया और ऐतिहासिक नगरी के गौरव को लौटाने का वादा किया। महामाया देवी के दर्शन कर उन्होंने राज्य की खुशहाली और समृद्धि की कामना की।

 उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने जनदिन पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत लाभार्थियों को मकान की चाबियां सौंपी । कार्यक्रम में लगभग 2 करोड़ के विकास कार्यों की घोषणा की गई, जिसमें 30 लाख रुपए के छह ई-रिक्शा भी शामिल हैं।

उप मुख्यमंत्री ने कहा रतनपुर का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व है। पिछले 10 महीनों में 6 करोड़ रुपए की योजनाओं को पूरा किया गया है। हम इस नगरी के गौरव को पुनः स्थापित करने के लिए ईमानदारी से कार्यरत हैं।

जन्म दिवस के अवसर पर उप मुख्यमंत्री को कार्यकर्ताओं ने लड्डुओं से तौला और मिठाई वितरित किया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में सामाजिक संगठनों और गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें गुलदस्ता भेंटकर शुभकामनाएं दीं।

You may have missed