हायर सेकंडरी स्कूल जाजंग ने मनाया संविधान दिवस

Listen to this article

हायर सेकंडरी स्कूल जाजंग ने मनाया संविधान दिवस

संस्कारित शिक्षा से ही आदर्श विद्यार्थी का निर्माण संभव… अधिवक्ता चितरंजय पटेल

हमर छत्तीसगढ़ न्यूज नारायण राठौर

 

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जाज़ंग में संविधान दिवस राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल के मुख्य आतिथ्य में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ । इस अवसर पर अधिवक्ता चितरंजय ने कहा कि विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम की शिक्षा के साथ कानून के प्रारंभिक ज्ञान के अतिरिक्त भारतीय संस्कृति,अध्यात्म एवं दर्शन से भी अवगत कराना चाहिए, क्योंकि संस्कारित शिक्षा से ही हम एक आदर्श विद्यार्थी का निर्माण कर सकेंगे जिससे घर_परिवार, समाज के साथ ही राष्ट्र समृद्धशाली एवं खुशहाल बनेगा ।
इन पलों में विद्यालय के अभिभावक रामकुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान के प्रावधानों का ज्ञान अर्जित कर समाज एवं देश हित में उसका पालन सुनिश्चित करें तो वहीं मंचासिन विशिष्ट अतिथि डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल सत्येंद्र सिंह ने मौलिक कर्तव्यों साथ ही मोटर यान अधिनियम की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को बिना लाइसेंस वाहन चलाने से मना किया।
विद्यालय के प्राचार्य राम सिंह पटेल ने आज संविधान दिवस पर उपस्थित मुख्य अभ्यागत चितरंजय पटेल एवं अतिथियों का अभिनंदन करते हुए संविधान दिवस पर विद्यालय परिवार को संविधान के अलावा प्रचलित कानून से अवगत कराने हेतु आभार व्यक्त किया तो वहीं कार्यक्रम का सफल संचालन व्याख्याता विजय खूंटे ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संविधान पुरुष डॉ भीम राव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया तो वहीं कार्यक्रम समापन पश्चात ग्राम में स्थापित अंबेडकर जी प्रतिमा पर मुख्य अतिथि चितरंजय पटेल ने माल्यार्पण कर नमन किया तो वहीं अतिथियों ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
आज कार्यक्रम में मीडिया से महेंद्र खूंटे, लक्ष्मण खूंटे, जीवन पटेल के साथ विद्यालय परिवार एवं विद्यार्थियों की गरिमामय उपस्थिति रही।

You may have missed