*गोंडवाना गणतंत्र पार्टी इकाई खडगवा फर्जी पट्टा को निरस्त करने एवं जंगल उजाड़ने वाले जेसीबी को राजसात करने को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर वन परिक्षेत्र खडगवा का किया घेराव*

*गोंडवाना गणतंत्र पार्टी इकाई खडगवा फर्जी पट्टा को निरस्त करने एवं जंगल उजाड़ने वाले जेसीबी को राजसात करने को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर वन परिक्षेत्र खडगवा का किया घेराव*
जिला ब्यूरो दीपेंद्र शर्मा
एमसीबी – एमसीबी जिले के अंतर्गत आने वाला जनपद पंचायत खड़गवां के धनपुर ग्राम पंचायत कोटेया बीट क्रमांक 648 कल हम हमला है
आपको बता दे की 18 /10 /2024 को अवैध रूप से जंगलों की कटाई की जा रही थी साथ ही साथ शासकीय हाथी डेम को मिट्टी से समतल कर विजय साहू के द्वारा कर अवैध कब्जा करने की कोशिश की जा रही थी जिसका विरोध पूर्ण रूप से ग्रामीणों ने विरोध किया और मौके पर जेसीबी को भी जप्त कराया , परंतु ग्रामीणों द्वारा यह भी वन परिक्षेत्र अधिकारी के ऊपर आरोप लगाया जा रहा है की जेसीबी को उनके द्वारा छोड़ दिया गया और आज भी जेसीबी को राजसात ने किया गया
जब इस संदर्भ में गुलाब कमरों बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि इससे पहले भी हम लिखित एवं मौखिक रूप से वन परीक्षेत्र अधिकारी को सूचना दे चुके हैं थे परंतु इस पर कोई कार्रवाई नहीं किया गया था आज हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा शांति रूप से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया
शेख स्माइल के द्वारा हमें जानकारी दी गई कि इससे पहले भी ग्रामीणों के के साथ अन्याय होता आया है या कोई नई बात नहीं है चाहे वह वनाधिकार पट्टा को लेकर हो या फिर तालाब खुदाई को लेकर या फिर जमीन को कब्जा लेकर समय-समय पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा आंदोलन जारी रहता है हाल ही में वन अधिकार पट्टा को लेकर कलेक्टर को भी ज्ञापन सोपा गया और यह भी कहा गया कि जो भी फर्जी वन अधिकार पट्टा को बनाए हैं फर्जी लोग हैं तो उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जय और जो अधिकारी इस पर सम्मिलित है उन पर भी सख्त कार्रवाई की जाए
जब इस बारे में वन परीक्षेत्र अधिकारी अर्जुन सिंह के से हमारे समाचार पत्र के माध्यम से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा ग्रामीणों की शिकायत पर मैंने हमारे उच्च अधिकारी को अवगत कराते हुए विजय साहू के द्वारा जिस जेसीबी डेम को मिट्टी समतल किया जा रहा था उसे मौके में पकड़ कर उससे 48,500 का जुर्माना भी लगाया गया
साथी साथ वन परीक्षेत्र अधिकारी अर्जुन सिंह ने यह भी बताया कि वनरक्षक वीरेंद्र के द्वारा फर्जी पट्टा द्वारा बांटा गया है उसे तत्काल रूप से सस्पेंड भी कर दिया गया ,
साथी अर्जुन सिंह के द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि कुछ ग्रामीणों के द्वारा फर्जी सील बनवाकर ऋण पुस्तिका जुगाड़ करके खुद ही बना ले रहे हैं इस पर लगातार अर्जुन सिंह के द्वारा प्रत्येक सोसाइटी में लिखकर दे दिया गया कि किसी को भी पंजीयन ना किया जाए जब तक मेरे द्वारा पूर्ण रूप से जांच नहीं हो जाती है!