*15 गुंडे लेकर दुकान हथियाने पहुंची लेडी हिस्ट्रीशीटर, रायपुर का मामला*

Listen to this article

*15 गुंडे लेकर दुकान हथियाने पहुंची लेडी हिस्ट्रीशीटर, रायपुर का मामला*

 

हमर छत्तीसगढ़ न्यूज नारायण राठौर

रायपुर /- रायपुर में हिस्ट्रीशीटर महिलाओं और 15-20 गुंडों ने दुकानदार से मारपीट की है। दुकान खाली करवाने बड़ी संख्या में बदमाश शास्त्री बाजार की दुकान में पहुंचे। दुकान में कब्जा जमाने के लिए जबरन अंदर घुसकर विवाद किया। पुलिस के सामने ही धक्का-मुक्की और गाली गलौज की। मामला गोलबाजार इलाके का है।

गुरुवार को करीब शाम 7 बजे के करीब छुरा ट्रेडर्स नाम की शॉप पर पहुंची शहर की हिस्ट्रीशीटर महिलाओं के साथ कुछ गुंडे भी थे। वह जबरन दुकान के भीतर घुस गए। सामानों में तोड़फोड़ करने लगे। वारदात का वीडियो भी सामने आया है, जो वायरल हो रहा है।

पुलिस की मौजूदगी में दुकान के अंदर तोड़फोड़ और सामानों को फेंका गया। दुकान खाली करवा कर भीतर टायर भरने की तैयारी थी, लेकिन जैसे ही आसपास के लोग इकट्ठे हुए कई बदमाश मौके से भाग निकले। वारदात में मोनिका सचदेवा और वृद्धि साहू भी शामिल थी, जो रायपुर शहर की हिस्ट्रीशीटर और निगरानी बदमाश हैं। इनके खिलाफ एनडीपीएस और चाकू बाजी की घटनाओं में अपराध दर्ज है। कोतवाली, मौदहापारा जैसे थाना क्षेत्रों में वारदात के बाद पुलिस ने इन्हें कई बार जेल भेजा है।

You may have missed