*श्री राम लला तीर्थ यात्रा को डिप्टी कलेक्टर विश्वास सहित जन प्रतिनिधियों ने किया रवाना*

Listen to this article

*श्री राम लला तीर्थ यात्रा को डिप्टी कलेक्टर विश्वास सहित जन प्रतिनिधियों ने किया रवाना*

सक्ती जिले से सातवीं खेप में कुल ३५ यात्रियों को मिलेगा अयोध्या धाम का दर्शन लाभ …विश्वास कुमार, डिप्टी कलेक्टर

अयोध्या तीर्थ धाम यात्रा के लाभार्थियों की संख्या बढ़ाई जाए…अधिवक्ता चितरंजय पटेल

हमर छत्तीसगढ़ न्यूज नारायण राठौर

 

श्री राम लला तीर्थ अयोध्या धाम दर्शन निःशुल्क यात्रा वाहन को आज जिलाधीश अमृत विकास तोपनो के निर्देशानुसार डिप्टी कलेक्टर विश्वास कुमार की उपस्थिति में उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने श्रीफल फोड़कर व शुभकामनाएं देते हुए आज प्रातः रवाना किया।
इस संबध में जानकारी देते हुए यात्रा के प्रभारी विश्वास कुमार ने बताया कि बिलासपुर संभाग के ४६० तीर्थयात्रियों में सक्ती जिले से दर्शनार्थी व नोडल अधिकारी सहित कुल ३५ लोग आज अयोध्या धाम के लिए बस से बिलासपुर रवाना किए गए जहां से विशेष तीर्थ यात्रा ट्रेन से सभी दर्शनार्थी अयोध्या धाम के त्रिदिवसीय तीर्थ यात्रा के लिए प्रस्थान करेंगे।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य विद्या सिदार ने छत्तीसगढ़ सरकार की योजना की तारीफ करते हुए कहा कि हमारी सरकार धर्म संस्कृति संरक्षण के लिए सतत प्रयत्नशील है तो वहीं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि इस योजना की लोकप्रियता को देखते हुए सक्ती जिले से तीर्थ यात्रा के लाभार्थियों की संख्या अविलंब बढ़ाई जावे ताकि जिले में आवेदित लोगों को तीर्थ दर्शन योजना का लाभ भलीभांति मिल सके। इन पलों में रामनरेश यादव, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के योम लहरे, उदय मधुकर, रेवती नंदन पटेल आदि के साथ मीडिया के लोग एवम् यात्रियों के परिजन उपस्थित रहे।
इन पलों में तीर्थ यात्रियों को मंगल तिलक लगाकर अभिनंदन किया तो वहीं तीर्थ यात्रियों ने प्रदेश सरकार के प्रति साधुवाद व्यक्त करते हुए कहा कि हम सब राम लला का दर्शन कर प्रदेश के खुशहाली व समृद्धि के लिए प्रार्थना करेंगे।

You may have missed