श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के 81 वीं महाआरती में पंडित हर प्रसाद तिवारी शांडिल हुए शामिल

श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के 81 वीं महाआरती में पंडित हर प्रसाद तिवारी शांडिल हुए शामिल
सनातन धर्म संरक्षण की दिशा में महाआरती एक प्रभावी पहल…अधिवक्ता चितरंजय पटेल
नगर के प्रसिद्ध श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के ८१ वीं महाआरती में शामिल पंडित हर प्रसाद तिवारी बायंग के साथ श्री सिद्ध हनुमान परिवार ने इक्यावन दीपों की महाआरती हनुमान लला को समर्पित किया। इन पलों में पुजारी ओम प्रकाश वैष्णव ने पूजन_ आरती संपन्न कराया तो वहीं नारायण प्रसाद मौर्य ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया तथा अमित तिवारी ने कार्यक्रम में फोटोग्राफी किया।
पंडित हर प्रसाद तिवारी ने कहा कि महाआरती में अतिथि के रूप शामिल होकर गौरवान्वित हूं जिसके लिए श्री सिद्ध हनुमान परिवार के प्रति साधुवाद व्यक्त करता हूं।
इस अवसर पर अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि हनुमान परिवार की महा आरती सनातन धर्म संरक्षण की दिशा में प्रभावी पहल है जिसके लिए हनुमान परिवार के प्रति साधुवाद व्यक्त करता हूं।
आज सभी ने मंगलवार की ८१ वें महाआरती के साथ ही सामूहिक हनुमान चालीसा का समवेत स्वर से पाठ किया गया।
साथ ही आज हनुमान जी का श्रृंगार एक भक्त तथा भोग प्रसाद यातायात थाना के साथ विशाल मौर्य अभय मौर्य, अमित तंबोली, विनय जायसवाल के द्वारा चढ़ाया गया तथा सिंदुराभिषेक
सावित्री यादव, राम गोपाल देवांगन, ओंकार साहू व सुंदर काण्ड पाठ श्याम रावलानी, राजेश अग्रवाल , गीतेश पांडे, प्रथम शर्मा की ओर से कराया गया। आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के युवकों के द्वारा ५ नग स्ट्रीट लाइट मुक्ति धाम के लिए श्री सिद्ध हनुमान परिवार को भेंट किया।