*आरोप: 8 इंच मोटाई का बनना था सीसी रोड, बिना बेस के 4 इंच मोटाई का बनाया*

*10 लाख रुपये की लागत से बना सीसी रोड में अनदेखी*
*आरोप: 8 इंच मोटाई का बनना था सीसी रोड, बिना बेस के 4 इंच मोटाई का बनाया*
*सड़क में ढलाने भी नहीं जगह-जगह भर रहा पानी*
*ग्रामीणों ने शिकायत कर कहा- निर्माण में ही उखड़ रहा गुणवत्ताविहीन रोड*
मालखरौदा जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत दर्राभांठा में बीच बस्ती से सड़क की ओर डीएमएफ सांसद मद से 10 लाख रुपये की लागत से सीमेंट कांक्रीट रोड बनाने का काम किया गया है जिसमें स्टीमेट के आधार पर सीमेंट कांक्रीट रोड 8 इंच मोटाई के बनाए जाना थे लेकिन सरपंच मनमानी कर मात्र तीन 4 इंच मोटाई के रोड बनवा दियें हैं। हालांकि सरपंच पति के मनमानी व दबदबा के कारण कुछ जानकार ग्रामीण ऐ सब जानकार भी नसमस्तक है लेकिन लेकिन ज्यादा अनदेखी को देखते हुए नाम न बताने के शर्त पर आरोप में बताएं की सीसी रोड बनाने के लिए बेस भी तैयार नहीं किया गया। समतल जमीन पर ही 4 इंच मोटाई का सीसी रोड निर्माण कराया गया। बेस नहीं बनने से रोड की मजबूती नहीं बन पाई है। इससे निर्माण के दौरान ही सीसी रोड उखड़ने लगा है। लोगों ने गुणवत्ताविहीन रोड के बारे में बताया की गुणवत्तापूर्वक रोड बनाने की भी मांग की है। ताकि लोगों को लंबे समय तक रोड का लाभ मिल सके। ग्रामीणों ने बताया कि सीसी रोड गुणवत्ताविहीन होने से अभी से उखड़ने लगा है।
___एक बारिश में ही बह जाएगा सड़क
वहीं गांव के अन्य ग्रामीणों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि रोड निर्माण में घटिया किस्म की रेत और गिट्टी का उपयोग किया गया है। बेस भी नहीं दिया गया व कई जगह ऐसी है जहा गली सकरा होने का फायदा उठाते हुए गुपचुप तरीके से अनदेखी करतें हुए 3 इंच मटेरियल ही बिछा दिया गया। इससे रोड पहली बारिश में ही बह जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीसी रोड बनाने के लिए पहले बेस तैयार किया जाना था। इसके ऊपर सीमेंट कांक्रीट रोड बनना था। ताकि रोड गुणवत्तापूर्ण बने और लंबे समय तक लोगों को सुविधा मिल सके लेकिन बिना बेस के ही 4 इंच मोटाई का स्लैब बना हुआ है। इससे निर्माण के दौरान ही रोड उखड़ने लगा है।
,,कार्य एजेंसी को स्टीमेट के आधार पर सड़क बनाने को कहा गया था गड़बड़ी मिलने पर मूल्यांकन में राशि में कटौती की जाएगी|
ओमप्रकाश मरावी इंजिनियर जनपद पंचायत मालखरौदा
सड़क को देखने जायेंगे गलत मिलने पर मूल्यांकन सत्यपन उसके आधार पर किया जाएगा|
,,विशेष रूप से जांच कराता हूं काम गुणवत्ताहीन मिलने पर करेंगे कार्रवाई
संदीप कश्यप सीईओ जनपद पंचायत मालखरौदा