*अनियंत्रित होकर नदी में गिरा पानी टैंकर, हादसे में चालक की दर्दनाक मौत*

Listen to this article

*अनियंत्रित होकर नदी में गिरा पानी टैंकर, हादसे में चालक की दर्दनाक मौत*

 


कवर्धा,08 दिसंबर 2024 (हमर छत्तीसगढ़ न्यूज) । जिले के गौरमाटी गांव में रविवार को एक हादसे में पानी टैंकर के चालक की मौत हो गई है. दरअसल, स्टॉप डेम निर्माण कार्य के लिए पानी लाया जा रहा था. ढाल में ट्रैक्टर वाटर टैंकर अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया. वाहन के नीचे दबकर चालक नरेश साहू की मौत हो गई. पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद शव को नदी से बाहर निकाला गया।

जानकारी के अनुसार, कार्यस्थल पर पानी लेकर जा रहा ट्रैक्टर पुल पार करने के दौरान अनियंत्रित होकर नदी में पलटकर गिर गया. इससे पहले चालक ने ट्रैक्टर रोकने का प्रयास किया, जब ट्रैक्टर नहीं रुका तो ट्रैक्टर पर सवार एक साथी ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं चालक ट्रैक्टर समेत नदी में गिर गया। जिससे वाहन के नीचे दबकर चालक की दर्दनाक मौत हो गई।

You may have missed