*स्वामी बालकृष्ण पुरी लॉ कॉलेज ने मनाया मानवाधिकार दिवस*
*स्वामी बालकृष्ण पुरी लॉ कॉलेज ने मनाया मानवाधिकार दिवस*
*गुरुर में इंसान को इंसान ही नहीं दिखता , जैसे छत पर चढ़ जाओ तो अपना ही मकान नहीं दिखता… चितरंजय पटेल,मुख्य अतिथि*
हमर छत्तीसगढ़ न्यूज नारायण राठौर
गुरुर में इंसान को इंसान ही नहीं दिखता , जैसे छत पर चढ़ जाओ तो अपना ही मकान नहीं दिखता…यह बात राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग लीगल सेल प्रदेश अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय सिंह पटेल ने विश्व मानव अधिकार दिवस पर मुख्य अतिथि की आसंदी से कहते हुए स्वामी बालकृष्ण पूरी विधि महाविद्यालय परिवार के प्राध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि मानवाधिकार दिवस पर हम संकल्प लें , अपना गुरुर_ अभिमान त्यागें, जब आप आगे बढ़ रहें तो पीछे छूट गए अपने लोगों को निहारिए , उनके लिए क्या कर सकते हैं करिए , दूसरों के चेहरों पर मुस्कुराहट लाने का प्रयास, वंचितों के चेहरे पर मुस्कुराहट देखने का अभ्यास ही आपको सच्चा इंसान साबित करेगा , आज मानव अधिकार दिवस पर यही सद संकल्प हम सबके लिए जरूरी है वक्त की मांग है तभी मानव अधिकार दिवस मनाना सार्थक होगा।
कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं महाविद्यालय के प्राचार्य दिलीप मिश्रा ने स्वागत भाषण में अतिथियों का अभिनंदन करते हुए विश्व मानव अधिकार दिवस की बधाई दिया।
आज विश्व मानव अधिकार दिवस के अवसर पर बालकृष्ण पूरी विधि महाविद्यालय में आयोजित कार्यशाला को विशिष्ट अतिथि नीलकंठ साहू , उदय मधुकर योम लहरे, अर्जुन राठौर ने भी संबोधित किया ।आज कार्यक्रम की शुरुवात मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।