*धान खरीदी कंप्यूटर ऑपरेटर संघ ने स्थगन आंदोलन को पुनः प्रारंभ करने की सूचना देने कलेक्ट्रेट खाद्य शाखा में सौंपा ज्ञापन*

Listen to this article

*धान खरीदी कंप्यूटर ऑपरेटर संघ ने स्थगन आंदोलन को पुनः प्रारंभ करने की सूचना देने कलेक्ट्रेट खाद्य शाखा में सौंपा ज्ञापन*

हमर छत्तीसगढ़ न्यूज नारायण राठौर

सक्ती/- मंत्री खाद्य विभाग छ.ग. शासन एवं मंत्री स्वास्थय विभाग छ.ग. शासन के मिडिया के समक्ष दिए मौखिक आश्वासन के तारतम्य में मंत्री के आस्वासन पश्चात आज पर्यन्त तक मांगो पर कोई विचार कर ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। अतः प्रांतीय संगठन के आव्हान पर 03 सूत्रीय मांग को लेकर स्थगन आंदोलन को पुनः प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है।

*दिनांक 12/12/24 से मांग पूरी होने तक माना तूता धरना स्थल, नवा रायपुर में*

03 सूत्रीय मांग :-

1. घान खरीदी कम्प्यूटरीकरण वर्ष 2007 से डॉटा एन्ट्री आपरेटर विगत 17 वर्षों से कार्यरत हैं। समर्थन मूल्य धान खरीदी के तहत घान उपार्जन केन्द्रों में कार्यरत डॉटा एन्ट्री आपरेटर को खाद्य विभाग में संविलियन किया जाए।

2. नवीन वित्त निर्देश 22/2023 के अनुसार संविदा वेतनमान में 27 प्रतिशत वृद्धि का लाभ प्रदान कर 23350/- रूपये मासिक संविदा वेतनमान अगस्त 2023 से प्रदान किया जाए।

3. खरीदी नीति खरीफ वर्ष 2024-2025 की कंडिका-11.3.3 (आगामी में समितियों में डाटा एन्ट्री ऑपरेटरों की व्यवस्था छ.ग. राज्य सहकारी विपणन संघ द्वारा ऑउट सोर्सिंग से नियोजित करने के संबंध में 12623 माह अप्रैल 2025 में कार्यवाही की जायें) को विलोपित किया जाए ।

इस आंदोलन में प्रदेश भर के धान उपार्जन केन्द्रो में छ.ग.शासन द्वारा नियोजित 2739 ऑपरेटर शामिल होगे। जिससे छ.ग. शासन के वर्तमान में चल रहे समर्थन मूल्य मे खरीदी का अति महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित होगा। जिस्‌की समस्त जिम्मेदारी शासन, प्रशासन की होगी।

You may have missed