*कलेक्टर ने पावरलिफ्टर गुरुवचन को पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने पर किया सम्मानित*

Listen to this article

*कलेक्टर ने पावरलिफ्टर गुरुवचन को पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने पर किया सम्मानित*

हमर छत्तीसगढ़ न्यूज नारायण राठौर

सक्ती / कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने कलेक्टर कार्यालय के कर्मचारी और पावरलिफ्टर श्री गुरुवचन को पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीतने पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्मानित किया। वेस्टर्न पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन रिकॉग्नाइज्ड बाय वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा विगत नवंबर माह में कोरबा जिले के सांस्कृतिक भवन दीपका में आयोजित पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में मास्टर 1 श्रेणी में पावरलिफ्टर गुरुवचन सिंह (प्रिंस) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के विभिन्न श्रेणी में श्री गुरुवचन ने कुल दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल अपने खाते में अर्जित किया है। उन्होंने 155 किलोग्राम डेडलिफ्ट में प्रथम स्थान तथा स्क्वाड पर 120 किलोग्राम में द्वितीय स्थान और 100 किलोग्राम बेंच में प्रेस टोटल वेट 375 किलोग्राम लिफ्ट करके प्रथम स्थान के विजेता रहे। कलेक्टर ने पावरलिफ्टर गुरुवचन सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा, एसडीएम मालखरौदा श्री रूपेंद्र पटेल आदि उपस्थित थे।

You may have missed