उत्तम कौशिक बने कोसमंदा सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष

Listen to this article

उत्तम कौशिक बने कोसमंदा सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष

 

हमर छत्तीसगढ न्यूज रिपोर्टर –

 

 

जांजगीर चांपा – जांजगीर चांपा जिले के चंपा अनुभाग के राजस्व ग्राम कोसमंदा मे स्थित सेवा सहकारी समिति क्रमांक 513 के अध्यक्ष के रूप में भारतीय जनता पार्टी के कोसमंदा के शक्ति केंद्र के संयोजक जिनके नेतृत्व में कोसमंदा में पार्टी ने ग्राम हमेशा से पार्टी को लीड दिलाने में महती भूमिका निभाई,ऐसे निष्ठावान कार्यकर्ता को भाजपा वरिष्ठ नेतृत्व ने यह महत्व पूर्ण जिम्मेदारी दिया है,

 

इस समिति में बड़ा गांव कोसमंदा सहित पड़ोसी ग्राम बहराडीह भी शामिल है, कोसमंदा सहित भाजपा मंडल के सभी कार्यकर्ताओं ने उत्तम कौशिक को शुभकामनाएं दिया है

You may have missed