*सुशासन का पहला साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिक और ट्रांसजेंडर का किया गया सम्मान*
*सुशासन का पहला साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिक और ट्रांसजेंडर का किया गया सम्मान*
*मद्यपान निषेध के लिए दिलाई गई शपथ*
हमर छत्तीसगढ़ न्यूज नारायण राठौर
- सक्ती, 19 दिसम्बर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार के सुशासन का पहला साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो के मार्गदर्शन में समाज कल्याण विभाग सक्ती द्वारा आज जेठा
शासकीय विद्यालय के निकट समाज कल्याण विभाग भवन में दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिक और ट्रांसजेंडरों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिक, ट्रांसजेंडर और स्कूली बच्चों को मद्यपान निषेध के लिए शपथ भी दिलाया गया l समाज कल्याण विभाग द्वारा दृष्टि बाधित विशेष विद्यालय के बच्चों, नव जीवन मुकबधिर विद्यालय के बच्चों, दिव्यांग खिलाडियों, ख्याति प्राप्त वरिष्ठ नागरिकों को छड़ी व साल तथा स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम के अवसर पर दिव्यांग बच्चों को रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला, कुर्सी दौड़ प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन पर सम्मानित भी किया गया। साथ ही प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दिव्यांग बच्चों को पुरुस्कृत भी किया गया l
इसके साथ ही इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के अधिकरियों द्वारा विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई तथा दिव्यांगजनों को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक किया गया l इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक श्री टेकराम धिरहे, वरिष्ठ नागरिक श्री चेक राम साहू, अप्सरा जायसवाल, समाज कल्याण विभाग उपसंचालक श्री सुनील मिश्रा, समाज कल्याण अधिकारी श्री शिक्षा भारती सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में दिव्यांगजन, वृद्धजन और ट्रांसजेंडर आदि उपस्थित थे l