*वर्षो से बन्द बिसाहू दास महन्त सियान सदन को खोलने एवम् दूकानों की नीलामी कार्यवाही करने नगर पालिका को लिखा पत्र – नरेश गेवाडीन*
*वर्षो से बन्द बिसाहू दास महन्त सियान सदन को खोलने एवम् दूकानों की नीलामी कार्यवाही करने नगर पालिका को लिखा पत्र – नरेश गेवाडीन*
हमर छत्तीसगढ़ न्यूज नारायण राठौर
सक्ती- नगर पालिका सक्ती द्वारा वार्ड 16 में स्थित स्वर्गीय बिसाहू दास महन्त सियान सदन एवम् उसमें साथ लगी दुकानें कई वर्षों से बंद हैं सियान सदन को बुजुर्गों के मनोरंजन हेतु बनाई गई थी तथा दुकानें नगर पालिका की वित्तीय स्थिति को मजबूत करने हेतु बनाई गई थी विधायक प्रतिनिधि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नरेश गेवाडीन मुख्य नगरपालिका अधिकारी को पत्र लिखकर स्वर्गीय बिसाहू दास महन्त सियान सदन को खोलने एवं उसमें स्थित दुकानों को नीलामी करने के लिए आज पत्र मुख्य नगरपालिका अधिकारी दिया