*25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी बाजपेई जी की जयंती पर भाजपा द्वारा जिला एवं मंडल स्तर पर अनेक कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन*
*25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी बाजपेई जी की जयंती पर भाजपा द्वारा जिला एवं मंडल स्तर पर अनेक कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन*
हमर छत्तीसगढ़ न्यूज नारायण राठौर
सक्ती/- भाजपा के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी एवं भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार स्व.अटल बिहारी बाजपेई जी के जन्म जयंती 25 दिसंबर को जिला सक्ती में निम्नलिखित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है-
1. बूथ स्तर :-
अटल स्मृति सभाओं का आयोजन किया जाएगा
सभा में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया जाएगा और पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।
केन्द्रीय टीम द्वारा प्रदान की गई दो चयनित कविताओं का वाचन युवा प्रतिभागियों के द्वारा किया जाएगा।
बूथ के युवा सदस्यों द्वारा श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के भाजपा के स्थापक और भारत के प्रधानमंत्री के रूप में उनके प्रमुख योगदान पर चर्चा की जाएगी।
वरिष्ठ कार्यकर्ता, जिन्होंने श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के साथ काम किया हो या उनके कार्यकाल के समय सक्रिय रहे हों, को सम्मानित किया जाएगा ।
2. मंडल स्तर –
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्मित किसी सड़क पर भाजपा के झंडे और तख्ती लेकर 1-2 किलोमीटर लंबी सुशासन यात्रा की जाएगी। यात्रा के बाद चौपाल लगाकर श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार और मोदी सरकार की किसान कल्याण उपलब्धि एवं योजनाओं के साथ-साथ विकास कार्यों से क्षेत्र में आए सुधार पर चर्चा की जाएगी।
3. जिला स्तर :-
प्रदर्शनी लगाई जाएगी जिसमें अटल जी के जीवन और योगदान का विवरण होगा। प्रदर्शनी का डिजाइन केन्द्र के द्वारा साझा किया जाएगा।
श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के सुशासन, राष्ट्रहित में उनके द्वारा किए गए कार्यों और उनके प्रेरक व्यक्तित्व के बारे में स्थानीय भाषाओं में अखबारों में लेख लिखे जाएंगे और ब्लॉग प्रकाशित किए जाएंगे। प्रदेश स्तर पर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को चयनित कर यह कार्य किया जाना चाहिए।5. सभी प्रदेश, जिला और मंडल पदाधिकारियों के द्वारा अनिवार्य रूप से अटल जी के योगदान और विरासत एवं वर्तमान भाजपा सरकार की उपलब्धियों पर सोशल मीडिया पोस्ट किया जाएगा।
6. अटल जन्म शताब्दी के लिये लोगो (Logo) प्रतियोगिता की शुरूआत की जाएगी जिसके अंतर्गत युवाओं और आम जनता को कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। प्रतिभागी अपना लोगो डिजाइन अभियान वेबसाइट के माध्यम से जमा कर प्रतियोगिता में भाग लेंगे। विजेता के डिजाइन को अभियान लोगो के रूप में प्रयोग किया जाएगा।
7. bjp-org पर अभियान का विशेष वेबपेज बनाया जाएगा जिसके द्वारा अभियान गतिविधियों की जानकारी साझा की जाएगी और अटल जी के जीवन और सुशासन के बारे में जानकारी उपलब्ध होगी।
श्रद्धेय अटल जी की सरकार द्वारा पोखरण 2 का परीक्षण, कारगिल विजय दिवस, एनडीए की स्थापना, किसान क्रेडिट कार्ड की शुरूआत, स्वर्णिम चर्तुभुज योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना जैसी अनेकों कल्याणकारी योजनाएं ऐतिहासिक रही है।