”राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार बैठक छतरपूर में चन्द्रप्रकाश बाजपेयी को विशेष आमंत्रण”*

*”राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार बैठक छतरपूर में चन्द्रप्रकाश बाजपेयी को विशेष आमंत्रण”*
*असम,उत्तराखण्ड,पंजाब की भांति छत्तीसगढ़,मध्यप्रदेश के सेनानी परिवारों को सुविधाएं देने होगी चर्चा*
हमर छत्तीसगढ़ न्यूज नारायण राठौर
बिलासपुर /- स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दिल्ली में आयोजित बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार 29 दिसम्बर को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकार परिवार समित मध्यप्रदेश के द्वारा राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार सम्मेलन ओम सांई राम होटल,पन्ना रोड, छतरपुर में 29 दिसम्बर को प्रात:10 बजे से सायंकाल 4 बजे तक आयोजित किया गया है*। *इस कार्यक्रम में असम,उत्तराखंड,पंजाब की भांति मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद परिवारों को राज्य सरकार द्वारा सुविधायें दी जाएं, इस पर विस्तार से कार्य योजना बनाई जाएगी। इस बैठक में संगठन के राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी, संगठन के उपाध्यक्ष असम के श्री द्विजेन्द्र मोहन शर्मा, पंजाब के श्री परमजीत सिंह टिवाना सहित छत्तीसगढ़ से पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है बैठक में देश के 12 प्रदेशों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे, जो अपने अपने प्रान्तों में मिली सफलताओं की कार्यविधि पर चर्चा करेंगे मध्यप्रदेश के सभी जिलों के स्वतंत्रता सेनानी शहीद उत्तराधिकार परिवारों के प्रतिनिधी हिस्सा लेंगें उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी,प्रदेश अध्यक्ष मुरली खंडेलवाल को राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी जी ने आमंत्रित किया है।
*श्री बाजपेयी ने बतलाया छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश के स्वतंत्रता सेनानी शहीद परिवारों के हितों की रक्षा के लिए कटिबद्ध होकर विस्तार से रूप रेखा बनाई ज़ावेगी श्रीबाजपेयी आज छत्तीसगढ़ ट्रेन से चलकर भोपाल होते हूये महामना ट्रेन से छतरपूर के लिये प्रस्थान कर गये।