*अंबेडकर हमारे फ़ैशन, इन्सपिरेशन और मोटिवेशन है – अर्जुन राठौर*

*अंबेडकर हमारे फ़ैशन, इन्सपिरेशन और मोटिवेशन है – अर्जुन राठौर*
हमर छत्तीसगढ़ न्यूज नारायण राठौर
छत्तीसगढ़ राज्य की एक ही मान्यता प्राप्त राजनितिक दल जनता कांग्रेस छत्तीगढ़ जे के जिलाध्यक्ष अर्जुन राठौर ने देश की उच्च सदन राज्य सभा में केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के द्वारा संविधान निर्माता डॉ बाबा साहब अंबेडकर जी के बारे की गयी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा बाबा साहब हमारे फ़ैशन, इन्सपिरेशन और मोटिवेशन है, बाबा साहब के कारण ही देश का वंचित वर्ग गर्व से सिर उठाकर जी रहा है।यह टिप्पणी न केवल भारतीय संविधान के निर्माता डॉ आंबेडकर जी के सम्मान को ठेस पहुंचती है बल्कि देश के करोड़ों नागरिकों के भावनाओं को भी आहत करती है डॉ अंबेडकर ने अपने जीवन को समाज में समानता न्याय और भाईचारा के लिए समर्पित किया है उनके प्रति इस प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणी न केवलअस्वीकार्य है बल्कि यह सवैंधानिक मूल्यों के विरुद्ध भी है हम मानते हैं कि ऐसे वक्तव्य का न केवल खंडन होना चाहिए बल्कि ऐसे पद पर बने रहने का भी नैतिक दृष्टि से अनुचित है गृह मंत्री जी के बयान के बाद दलितों के प्रति भाजपा की सोच दर्शित हो गया। भाजपा के नेता कभी संविधान को बदलने की बात करते है कभी आरक्षण की समीक्षा करने की बात करते है अब तो संविधान निर्माता और दलितों के महानायक बाबा साहब के विषय में ही आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे है जो कि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा संविधान के 75 वीं वर्षगाँठ पर संविधान पर चर्चा महज़ दिखावा है, भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है।