*रबी फसल के लिये बायीं तट वालो को भी मिलेगा पानी जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक में हुआ निर्णय*

Listen to this article

*रबी फसल के लिये बायीं तट वालो को भी मिलेगा पानी जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक में हुआ निर्णय*

हमर छत्तीसगढ़ न्यूज नारायण राठौर

 

जांजगीर  /- कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक हुई  जिसमे रबी फसल के लिये बायीं तट केनाल के अंतर्गत आने वालो गांवो को भी पानी देने का निर्णय लिया गया है  एक माह पूर्व 26/11/24 को हुये जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक में केवल दायी तट वालो को पानी देने का और बायी तट वालो को पानी नहीं देने का निर्णय लिया गया था  पर क्षेत्र के किसान लगातार पानी की मांग को लेकर अपनी मांगो पर अड़े हुए थे  जिसे देखते हुए जल उपयोगिता समिति में दायी के साथ- साथ बायी तट वालो को भी गर्मी में धान फसल लगाने के लिये पानी देने का निर्णय लिया गया है  बैठक में कलेक्टर आकाश चिकारा, एडिसनल कलेक्टर. जांजगीर और कोरबा जिला जल प्रबंधन विभाग के कार्यपालन अभियंता, विधायक ब्यास कश्यप, विधायक बालेश्वर साहू, सभापती जि.पं. गगन जयपुरिया, पूर्व विधायक केशव चंद्रा, राज शेखर सिंह, मनहरन चंद्रा, नरेंद्र जायसवाल, मोहन डडसेना,
शिव साहू , विश्वनाथ कश्यप , अनिल कश्यप, जोहन साहु, राजेंद्र आजाद, कन्हाई कश्यप और बम्हनीडीह – बिर्रा क्षेत्र के बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे

*पिछले एक माह से क्षेत्र के किसान जि.पं. सभापति गगन जयपुरिया के नेतृत्व में कर रहे थे मांग*

जिला पंचायत सभापति और भाजपा नेता गगन जयपुरिया की अगुवाई में क्षेत्र के किसान लागातार पानी की मांग कर रहे थे  6/12/24 को क्षेत्र के 400 से भी अधिक किसानो ने जयपुरिया के नेतृत्व में कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा था और कलेक्ट्रेट से पद यात्रा करते हुए जल संसाधन विभाग का घेराव किया और जमकर नारेबाज़ी की थी  कल भी कलेक्ट्रेट में बिर्रा-बम्हनीडीह क्षेत्र के 300 से अधिक किसान जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक में पहुंचे थे  किसानो की मांग को देखते हुए जिला जल उपयोगिता समिति ने पुनः बैठक कर निर्णय बदलते हुए पानी देने का निर्णय लिया है  क्षेत्र के किसानो ने पानी दिलाने के लिये गगन जयपुरिया का साल और पुष्पगुच्छ भेट कर उनका आभार व्यक्त भी किया  गगन जयपुरिया ने पानी देने के लिये विभाग के मंत्री केदार कश्यप , प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी, जल उपयोगिता समिति के साथ-साथ किसान के मुद्दे को उठाने के लिये प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मिडिया का भी आभार व्यक्त किया है।

You may have missed