*दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण हेतु शिविर का होगा आयोजन*

*दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण हेतु शिविर का होगा आयोजन*
हमर छत्तीसगढ़ न्यूज नारायण राठौर
सक्ती, 27 दिसंबर 2024/ सक्ती जिले के दिव्यांगजनों के लिए भारत सरकार के एडीआईपी एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना अंतर्गत निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण के वितरण हेतु मूल्यांकन एवं मापन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदाय करने हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर आयोजन अंतगर्त 01 जनवरी 2025 को जनपद पंचायत मालखरौदा के सद्भावना भवन मालखरौदा में सुबह 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक जनपद पंचायत मालखरौदा और नगर पंचायत अड़भार के लिए षिविर का आयोजन किया जायेगा। इसी क्रम में 02 जनवरी 2025 को जनपद पंचायत सक्ती के सामुदायिक भवन सक्ती में सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक जनपद पंचायत सक्ती, नगर पालिका परिषद सक्ती और नगर पंचायत बाराद्वार के लिये षिविर का आयोजन किया जायेगा। इसी तरह 02 जनवरी 2025 को जनपद पंचायत जैजैपुर के मनरेगा सभाकक्ष जनपद पंचायत जैजैपुर में दोपहर 02 बजे से सायं 5 बजे तक जनपद पंचायत जैजैपुर और नगर पंचायत जैजैपुर के लिये षिविर का आयोजन किया जायेगा। 03 जनवरी 2025 को जनपद पंचायत डभरा के सांस्कृतिक भवन में सुबह 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक जनपद पंचायत डभरा, नगर पंचायत डभरा और नगर पंचायत चंद्रपुर के लिये षिविर का आयोजन किया जायेगा। उक्त शिविर में दिव्यांगजन यूडीआईडी कार्ड (दिव्यांगता 40 प्रतिषत या उससे अधिक), आय प्रमाण पत्र अथवा बीपीएल राशनकार्ड, आधार कार्ड के साथ उपस्थित हो सकते हैं। इसी प्रकार वयोश्री योजना अंतर्गत वरिष्ठजन बीपीएल राशनकार्ड या मनरेगा जॉब कार्ड, सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतगर्त किसी पेशन योजना के तहत हितग्राही का प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र के साथ उक्त षिविर में शामिल हो सकते है।
कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो द्वारा षिविर के सम्पूर्ण व्यवस्था और आयोजन के लिये समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत व समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरीय निकाय को कार्य योजना तैयार कर शिविर आयोजन का जमीनी स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार कर सुव्यवस्थित आयोजन सुनिष्चित करने के निर्देष दिए गए हैं।