सरपंच सचिव की फर्जी सील लगाकर कोल डिपो का बनाया अनापत्ति प्रमाण पत्र*जिले में और भी ऐसे कोल डिपो है जांच से फर्जी वाडा उजागर होगा

Listen to this article

सरपंच सचिव की फर्जी सील लगाकर कोल डिपो का बनाया अनापत्ति प्रमाण पत्र*जिले में और भी ऐसे कोल डिपो है जांच से फर्जी वाडा उजागर होगा

 

 

जांजगीर चांपा – ग्राम पंचायत लछनपुर और उदयबंद के आश्रित ग्राम देवरहा में फर्जी प्रस्ताव बना कर व सरपंच और सचिव की फर्जी सील मुहर लगाकर कोल डिपो के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र तैयार करने की शिकायत कलेक्टर से हुई है। कलेक्टोरेट पहुंची शिवसेना नेता दिलेश्वर विश्वकर्मा ने कहा कि मोहन कुमार अग्रवाल और मयंक अग्रवाल ने अपनी जमीन पर कोल डिपो लगाई है। कोल डिपो के लिए उसने सरपंच और सचिव नाम की सील मुहर से अनापत्ति प्रमाण पत्र तैयार कर जाली दस्तावेज बनाया है। गांव के पंचों या सरपंच किसी तरह का अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं लिया है। खुद ही कूटरचित हस्ताक्षर कर फर्जीवाड़ा कर रहा है। इसकी शिकायत जिला प्रशासन से कर मोहन कुमार अग्रवाल व उसके पुत्र पर अापराधिक प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। जिले अनेकों फर्जी कोल डिपो खनिज विभाग के रह्मोकरम पर चल रहा है यदि प्रशासन ईमानदारी जांच करे तो अनेकों ऐसे और प्रकरण मिल जाएगा
अब देखना होगा फर्जी कोल डिपो संचालकों पर क्या कार्यवाही करती है शिकायत कर्ताओं ने चेतावनी दिया है यदि सप्ताह भर के भीतर कार्रवाई नहीं होती है, तो शिवसेना कार्यकर्ताओ के साथ सामूहिक रूप से कलेक्टोरेट पहुंचकर आंदोलन करेंगे।

शिकायत, कार्रवाई न हुई तो पंचों के साथ सरपंच देंगे सामूहिक इस्तीफा

जांजगीर. कार्यकर्ताओं के साथ शिकायत करने कलेक्टोरेट पहुंची सरपंच।

सचिव की भी फर्जी सील
सरपंच ने कहा कि सरपंच के अलावा सचिव अश्वनी साहू के नाम से भी फर्जी सील मुहर लगाकर अनापत्ति प्रमाण पत्र पर फर्जी दस्तखत मोहन कुमार अग्रवाल द्वारा किया गया है। शिवसेना जिला अध्यक्ष ने पुलिस को इसकी शिकायत भी की है।

जांच कराएंगे
कलेक्टर आकाश छिकारा ने कहा कि लछनपुर और देवरहा में सरपंच की फर्जी सील का उपयोग कर अनापत्ति प्रमाण पत्र बनाने की शिकायत पर जांच कराएंगे। जांच के बाद निर्णय लेंगे।

खनिज विभाग में जो प्रस्ताव दिया गया है वो हमारे द्वारा नहीं दिया गया है उस दिन पंचायत की कोई बैठक नहीं हुई हमको खनिज विभाग से पत्र आया हुआ है हम जल्द ही उनका जवाब देंगे

*अश्वनी कुमार साहू सचिव ग्राम पंचायत लछनपुर*