*श्री सप्तदेव मंदिर में श्री रामलला का प्राण प्रतिष्ठा का प्रथम वार्षिकोत्सव आज*

Listen to this article

*श्री सप्तदेव मंदिर में श्री रामलला का प्राण प्रतिष्ठा का प्रथम वार्षिकोत्सव आज*

 

पौष माह की द्वादशी दिनॉक 11 जनवरी 2025 दिन शनिवार को
अयोध्या में भगवान श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा को पूरे एक वर्ष पूर्ण हो रहे है अतः इस अवसर पर श्री सप्तदेव मंदिर में प्रातः 11.00 बजे से संुदरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया है जो दोपहर 1.00 बजे तक होगा तत्पश्वात खिचाडी प्रसाद का वितरण किया जायेगा।
विदित हो कि आज ही श्री श्याम जी की बारस है अतः इस अवसर पर श्री सप्तदेव मंदिर में सायं 4.00 बजे से श्री श्याम अखण्ड ज्योत पाठ किया जायेगा तत्पश्चात आरती की जायेगी एवं खिचाडी प्रसाद वितरित किया जायेगा।
श्री सप्तदेव मंदिर परिवार ने समस्त राम -श्याम भक्तवृंदों से सविनय आग्रह किया हे कि उक्त अवसरांे पर मंदिर में पधारकर प्रभु श्री रामलला के वार्षिकोत्सव के साथ साथ श्री श्याम प्रभु के बारस उत्सव का पुण्य लाभ अर्जित करें।

You may have missed