*विश्व प्रसिद्ध पावन धाम अयोध्या नगरी में भगवान श्री राम लला जी की मूर्ति स्थापित प्राण-प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ पर श्याम संगीत सृजन संस्थान सक्ती द्वारा आज 11 जनवरी को शाम को 04 : 15. बजे से “अंतरराष्ट्रीय आनलाईन मानस गायन” कार्यक्रम आयोजित*

*विश्व प्रसिद्ध पावन धाम अयोध्या नगरी में भगवान श्री राम लला जी की मूर्ति स्थापित प्राण-प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ पर श्याम संगीत सृजन संस्थान सक्ती द्वारा आज 11 जनवरी को शाम को 04 : 15. बजे से “अंतरराष्ट्रीय आनलाईन मानस गायन” कार्यक्रम आयोजित*
*इस मानस गायन में छत्तीसगढ़, दिल्ली, मध्यप्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, झारखंड एवं बिहार आदि आठ राज्यों से मानस प्रेमी भक्तजनों की सम्पूर्ण तैयारी के साथ नाम, समय एवं मानस गायन प्रसंग पूर्व से ही सुनिश्चित कर लिया गया है।*
*इस धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर भागीदारी निभाने वाले सफल मानस प्रेमी बंधुओं को संस्थान की ओर से देश विदेश से आमंत्रित माननीय अतिथियों द्वारा “मानस गायन प्रमाण पत्र” प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा*
हमर छत्तीसगढ़ न्यूज नारायण राठौर
*सक्ती छत्तीसगढ़:–* विश्व प्रसिद्ध पावन धाम श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या में भगवान श्री राम लला सरकार के श्री विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ आज 11 जनवरी 2025 को धार्मिक वातावरण में हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है।
इस धार्मिक पावन अवसर पर श्याम संगीत सृजन संस्थान सक्ती द्वारा आज 11 जनवरी 2025 को शाम 04:15 बजे से “अंतरराष्ट्रीय आनलाईन मानस गायन” कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
संस्थान के संस्थापक संगीतज्ञ श्याम कुमार चन्द्रा ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध पावन धाम श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या नगरी में पिछले वर्ष दिनांक 22 जनवरी 2024 को भगवान श्रीराम लला जी की प्राण-प्रतिष्ठा हुई थी, किन्तु उस प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ इस वर्ष 11 जनवरी को मनाई जा रही है।
(हिन्दू पंचांग के अनुसार साल 2024 में 22 जनवरी को पौष शुक्ल द्वादशी थी, जिस दिन प्राण-प्रतिष्ठा सम्पन्न हुई थी, वहीं इस वर्ष 2025 में पौष शुक्ल द्वादशी 11 जनवरी को पड़ रही है)।
सृजन संस्थान द्वारा इस धार्मिक पावन अवसर पर 11 जनवरी को आयोजित “अंतरराष्ट्रीय आनलाईन मानस गायन” कार्यक्रम में शामिल होने वाले सम्पूर्ण नशामुक्त शुद्ध शाकाहारी मानस प्रेमी भक्तजनों की भागीदारी सूची तैयार कर ली गई है।
आमंत्रित अतिथियों के द्वारा स्वैच्छिक मानस प्रसंग से शुभारंभ किए जाने के पश्चात् भागीदारियों का नाम पता नीचे लिखे अनुसार इस प्रकार है:– श्री रामचरित मानस सुंदर काण्ड का क्रमवार शुभारंभ संगीतज्ञ- श्याम कुमार चन्द्रा जी द्वारा श्लोक, दोहा चौपाई सस्वर गायन कर किया जाएगा तत्पश्चात् श्रीमती शुभा शुक्ला ‘निशा’ रायपुर छत्तीसगढ़, श्रीमती सुशीला कुमारी चतरा झारखंड, श्रीमती तालकेश्वरी चन्द्रा बड़े कटेकोनी डभरा, श्रीमती श्रद्धा पाठक रायपुर छत्तीसगढ़, श्रीमती रेणु मिश्रा गुरूग्राम हरियाणा, श्रीमती सुषमा प्रेम पटेल रायपुर छत्तीसगढ़, डॉ. रेखा गुप्ता जयपुर राजस्थान, श्रीमती वीणा गुप्ता जयपुर राजस्थान, श्रीमती योगिता चौरसिया अंजनिया मंडला मध्यप्रदेश, श्रीमती राज लक्ष्मी पाण्डेय सरगुजा छत्तीसगढ़, श्रीमती श्रद्धा शर्मा घरघोड़ा रायगढ़, श्रीमती सीमा सुरेश पटेल रायगढ़ छत्तीसगढ़, डॉ. सपना गुप्ता इंदौर मध्यप्रदेश, श्रीमती सुबाला कुमारी झा भागलपुर बिहार, श्रीमती ज्योति परमाले रायपुर छत्तीसगढ़ श्रीमती रजनी शर्मा धौलपुर राजस्थान, श्रीमती भारती चौरसिया मंडला मध्यप्रदेश, श्रीमती अनिता मंदिलवार ‘सपना’ अंबिकापुर छत्तीसगढ़, प्रोफेसर सरोज शर्मा होशियारपुर पंजाब, श्रीमती सरिता पाठक रायपुर छत्तीसगढ़, श्रीमती रजनी चौरसिया मंडला मध्यप्रदेश, डॉ. सुषमा गर्ग ‘सुमी’ पीतमपुरा दिल्ली एवं श्री तुलसी मानस प्रतिष्ठान छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष श्री जगदीश प्रसाद देशमुख जी द्वारा सुन्दरकाण्ड मानस गायन के समापन के साथ श्रीमती शुभा शुक्ला ‘निशा’ रायपुर द्वारा श्री हनुमान चालीसा एवं श्रीमती रेणु मिश्रा गुरूग्राम हरियाणा द्वारा श्री रामायण आरती के पश्चात् फिलाडेल्फिया अमेरिका से आमंत्रित मुख्य अतिथि प्रो.डॉ. मीरा सिंह जी व लुंबिनी नेपाल से आमंत्रित स्वामी आनंद गिरि जी के अति विशिष्ट आतिथ्य व छत्तीसगढ़ से तीन विशिष्ट अतिथियों का अतिथि सम्मान पत्र सम्मानित किए जाने के पश्चात् इन्हीं अतिथियों द्वारा आशीर्वचन मार्गदर्शन करते हुए मानस गायन के भागीदारियों को सृजन संस्थान की ओर से “मानस गायन प्रमाण-पत्र” प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।