सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े कल आएंगी कोसमंदा,करेंगी विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण,भूमिपूजन,कार्यकर्ता करेंगे अभिनंदन

सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े कल आएंगी कोसमंदा,करेंगी विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण,भूमिपूजन,कार्यकर्ता करेंगे अभिनंदन
हमर छत्तीसगढ न्यूज रिपोर्टर – दाऊ राम राठौर
जांजगीर चांपा/सकती – जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े का कोसमंदा आगमन कल मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गायत्री प्रज्ञा पीठ परिसर में कार्यकर्ताओं से मिलने एवं आम जनता को सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को बताने के लिए एवं मुख्यमंत्री जतन योजना के तहत निर्मित चार स्कूल भवनों सहित गायत्री प्रज्ञा पीठ में जनसहयोग से निर्मित यज्ञशाला का लोकार्पण,एवं गायत्री प्रज्ञा पीठ में यात्री निवास सह प्रतीक्षालय निर्माण का भूमि पूजन भी इसी कार्यक्रम के दौरान संपन्न करेंगी
उक्त कार्यक्रम में ग्राम प्रवेश के पूर्व सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा सतबहिनिया मंदिर के पास से स्वागत करते हुए ग्राम की गलियों में पैदल भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगी, तट संबंध में कोसमंदा भाजपा इकाई के कार्यकर्ताओं ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है